घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26 जून को शाम फरियादी अपनी पत्नी सहित ग्राम मांगरोल चला गया था बाद वापस दिनांक 27 जून को अपने घर ग्राम खोर आया तो घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था तथा दरवाजा आधा लगा हुआ था घर के अन्दर सामान बिखरा पडा था तथा घर की दीवार पर लगी एलसीडी व गैस की टंकी नही थी तथा अलमारी का दरवाजा खुला होकर उसमें रखे हुए 1000/-रू0 नही थे कोई अज्ञात बदमाश दिनांक 26-27/06/2023 की मध्य रात्रि में घर का ताला तोडकर घर में घुसकर घर में रखी हुई एलसीडी कीमत 16,000/-रू व एक गैस की टंकी कीमत 4,000/-रू0 तथा 1000/-रू0 नगद कुल मश्रुका 21,000/-रू0 चुराकर ले गया था फरि.
की रिपोर्ट पर से अज्ञात बदमाशो के विरूद्ध थाना जावद पर अप. क्र. धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया । घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच अमित तोलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच सुन्दर सिंह कनेश के दिशा-निर्देशन में, अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस, जावद रामतिलक मालवीय एवं थाना प्रभारी जावद नरेन्द्रसिंह ठाकुर के कुशल नेतृत्व में उनि फतेहसिंह आंजना प्रभारी नयागाॅव एवं नयागांव पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई जिसमें सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर सूचना के द्वारा दो आरोपियों को गिरफतार करने में पुलिस को सफलता मिली आरोपी 1. बालमुकुन्द पिता हीरालाल भील उम्र 30 वर्ष नि. ग्राम मोरका थाना जावद व 2. मांगीलाल पिता गुलाब भील उम्र 32 वर्ष नि. ग्राम मोरका थाना जावद को गिरफतार किया गया इनके कब्जे से चोरी गया मश्रुका बरामद कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागाॅव व सायबर सेल नीमच का सराहनीय योगदान रहा ।