पालसोड़ा:- विगत रात्रि में हुई झमाझम बारिश से नदी नाले बह निकले, आपको बता दे कि विगत दो से तीनों की अच्छी झमाझम बारिश ने चारो तरफ पानी ही पानी कर दिया है ! जिले के ग्राम पालसोड़ा में विगत रात्रि को घंटो से झमाझम बारिश हुई, जिसको लेकर किसानों के चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दी, बोवनी का समय भी सर पर है वही इंद्र देव मेहरबान हुए, तो बोवनी अच्छे से होगी, विगत रात्रि हुई तेज बारिश के चलते ग्राम पालसोड़ा के नदी नाले तक बह निकले तो वही खेत भी तालाब बन गए , ग्राम पालसोड़ा से पिपलिया व्यास रोड पर पड़ने वाला नाला भी लबालब भरके बह निकला, तो दूसरी ग्राम पालसोड़ा से झारड़ा मार्ग पर पड़ने वाली रेतम नदी भी जलमग्न हो गई है !