पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन संतोष कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक नीमच अमित तोलानी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच सुन्दरसिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक फूलसिंह परस्ते एवं थाना प्रभारी नीमच सिटी करणीसिंह शक्तावत एवं नीमच कैंट निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में जिला पुलिस नीमच पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30 जून को राजस्थान पुलिस द्वारा सदर अपराध में बावरी जाति के 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर निम्बाहेड़ा ले जाने के दौरान जैतपुरा फन्टें पर राजस्थान पुलिस टीम के मारपीट कर हथियार छिनकर पुलिस पर फायर कर हथियार ले जाने की घटना में लुटी गई 12 बोर बन्दुक आरोपियों से पूर्व में ही जप्त की जाकर आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया गया था इसी दौरान दिनांक 30.06.2023 कुख्यात आरोपी लखन बावरी से गहनता से पूछताछ की गई जिसमे लखन बावरी द्वारा बताया गया कि घटना में राजस्थान पुलिस से मेरे द्वारा पिस्टल लुटी है थी। जो कि मैंने धामनिया में मेरे साथी दिनेश बावरी के मामा धर्मा वावरी के घर के पीछे खेत में छिपा रखी है। आरोपी लखन की निशादेहि से घटना में लुटी हुई 9 MM पिस्टल जप्त कर ली गई है. आरोपियों से प्रकरण के संबध में पूछताछ जारी है.