Employees Selection Board Bhopal (ESB) द्वारा 30 जून 2023 को घोषित परिणाम की मेरिट-1 के साथ में अभिजीत यादव और मेरिट 8 के साथ में अभिषेक यादव सुपुत्र-यशवंत कुमार गोयल-ममता गोयल (यादव) के उद्योग संचालनालय विभाग मध्य प्रदेश मे Assistant Manager (Executive) सहायक प्रबंधक (कार्यपालिक) के पद पर चयनित हुए हैं ! वर्तमान में चयनित अभिजीत यादव सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक. किया है! तथा अपने कॉलेज समय में एन.सी.सी. में सक्रिय रहकर "सी" सर्टिफिकेट प्राप्त किया है तथा शुरू से ही पढ़ाई में होनहार रहे एवं विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर सदैव सक्रिय रहे! उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व एम.पी.पी.एस.सी. के माध्यम से "अभिषेक यादव" का चयन शिक्षा विभाग में "असिस्टेंट डायरेक्टर" के पद पर हुआ वर्तमान में दोनों भाई उद्योग संचालनालय में "असिस्टेंट मैनेजर" के पद पर चयनित हुए हैं! दोनों भाई पढ़ाई के साथ-साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहे, अभिषेक यादव नुक्कड़ नाटक सोसाइटी के सदस्य रह कर भोपाल में नाटकों का सफल मंचन किया इसके साथ ही एक कुशल ओजस्वी वक्ता भी रहे अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई के बावजूद अपनी मातृभाषा में हिंदी में विशेष लगाव रहने के कारण कविता लेखन कार्य भी करते हैं जो इनकी लेखन में प्रतिबिंब होता है! इनकी कविताएं समय-समय पर सोशल मीडिया पर प्रसारित होती रहती हैं! इनके पिताजी पीएचई विभाग में स्थल सहायक के पद पर पदस्थ हैं तथा एक मोटिवेशन एंकर के साथ कर्मचारी हितों के लिए कार्य करते रहे हैं एवं सामाजिक क्षेत्र में विभिन्न पदों पर सक्रिय रहकर समाज के लिए कार्य करते रहे हैं! इनकी माताजी शिक्षा विभाग में माध्यमिक शिक्षक हैं जो सदैव सकारात्मक सोच के साथ बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए कार्य करती हैं! दोनों जुड़वा भाइयों का एक साथ चयन होने पर यादव समाज गौरवान्वित किया है ! परिवार रिश्तेदार समाज जनों ने बधाई शुभकामनाएं संदेश दिए हैं!