KHABAR : समस्याएं देखने ग्वालटोली पहुंचे सीएमओं महेन्द्र वशिष्ठ, कॉंग्रेेस नेता पार्षद प्रतिनिधि ओम दीवान के साथ किया निरीक्षण, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 1, 2023, 7:48 pm Technology

नीमच। बीते दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से हर क्षेत्र में हालात खराब हो गये। सजग जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों की समस्या के प्रति गंभीर होकर बारिश से उत्पन्न हुई समस्याओं के निदान हेतु प्रयासरत है और नपा के जिम्मेदार अधिकारियों से सम्पर्क बनाकर समस्या का निदान किया जा रहा है। वार्ड नं. 10 की पार्षद मनीषा दीवान व उनके प्रतिनिधि ओम दीवान हमेंशा से क्षेत्र की समस्याओं के प्रति गंभीर रहते है निरंतर क्षेत्र में भ्रमण कर समस्याओं को जानते है व उसके स्थायी निराकरण हेतु लग समस्या का निदान करवाते आ रहे है। बारिश से उत्पन्न हुई समस्याओं के बाद पार्षद प्रतिनिधि व कॉंग्रेस नेता ओम दीवान ने नगरपालिका के सीएमओं से चर्चा की जिसके बाद सीएमओं श्री वशिष्ठ शनिवार को ग्वालटोली पहुंचे। यहां ओम दीवान ने सीएमओं को क्षेत्र में निरीक्षण करवाया, समस्यायें देखी। जिसके बाद सीएमओ ने साथ आये नपा अधिकारी अंबालाल मेघवाल को ग्वालटोली में जहां जहां भी बारिश से समस्यायें आ रही है उसके निदान हेतु आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर क्षेत्रवासी राकेश थम्मार भी उपस्थित रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });