म.प्र. शासन के आदेशानुसार प्रदेश मे चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं नरेंद्र सोलंकी एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा दो तस्करो से 54 किलो ग्राम मय मोटर साईकिल के जप्त किया । घटना का संक्षिप्त विवरण-- दिनांक 01.07.23 को थाना दलौदा पर पदस्थ कार्यवाहक सउनि संतोष मुनिया को मुखबिर से सुचना मिली कि सूचना दी कि दलौदा का गोल्डी उर्फ बिट्टु व माला उनकी काले रंग की एचएफ डिलक्स मोटर साईकिल MP 14 ZA 1594 से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा लेकर मोरखेडा फंटा ग्राम फतेहगढ होते हुए दलौदा आने वाले है।, यदि शीघ्र ही मोरखेडा फंटा ग्राम फतेहगढ नीमच महूँ हाईवे रोड पर नाकाबन्दी की जावे तो गोल्डी उर्फ बिट्टु व माला को अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा सहित पकड़ा जा सकता हैं । मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल टीम गठीत कर नीमच महु हाईवे रोड मोरखेडा फंटा ग्राम फतेहगढ के सामने मे नाकाबंदी की गई तभी थोडी देर बाद मोऱखेडा तरफ से एक मोटर साईकिल आती दिखी जिसको हमराही फोर्स की मदद से रोका तो मोटर साईकिल के आगे नम्बर प्लेट पर मुखबिर सुचना मुताबिक मोटर साईकिल नम्बर MP 14 ZA 1594 दिखाई दिया । व मोटर साईकिल पर पीछे एक महिला बैठी थी व मोटर साईकिल चालक ओऱ पीछे बैठी महिला के बीच मे तीन काले रंग के कट्टे रखे हुए थे। मोटर साईकिल चालक से नाम पता पुछते उसने अपना नाम गोल्डी उर्फ बिट्टु पिता रुपचंद प्रधानी उम्र 20 साल निवासी अंबिका नगर दलौदा थाना दलौदा जिला मंदसौर का होना बताया तथा पीछे बैठी महिला से महिला पुलिस के समक्ष नाम पता पुछते उसने अपना नाम माला पति शैरु कुरैशी उम्र 25 साल निवासी अंबिका नगर दलौदा का होना बताया बाद चालक व पीछे बैठी महिला के बीच रखे तीन काले कट्टो की तलाश लेते प्रत्येक कट्टे मे 18 -18 किलोग्राम कुल 54 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए आरोपी गोल्डी उर्फ बिट्टु पिता रुपचंद प्रधानी उम्र 20 साल निवासी अंबिकानगर दलौदा व माला पति शेरु कुरैशी उम्र 25 साल निवासी अंबिका नगर दलौदा के विरुद्ध थाना दलौदा पर अपराध क्रमांक 249/23 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। बाद गिरफ्तार शुदा आरोपीगण गोल्डी उर्फ बिट्टु व माला से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोत के बारे मे पुछताछ करते आरोपी आरोपीगण ने बारी बारी से बताया की उक्त जप्त शुदा 54 किलोग्राम ड़ोडाचुरा राजेंद्र उर्फ कालु राठौर निवासी सोनी मोहल्ला दलौदा से लाना व सोनल उर्फ भय्यु निवासी दलौदा व सादीक उर्फ भय्यु निवासी सोनगरी को देने जाना बताया । गिरफ्तार आरोपीगण के निशादेही से सोनल उर्फ भय्यु पिता रुपचंद प्रधानी उम्र 23 साल निवासी अंबिका नगर दलौदा को गिरफ्तार किया गया तथा फरार आऱोपी राजेंद्र उर्फ कालु राठौर निवासी सोनी मोहल्ला व सादीक उर्फ भय्यु निवासी सोनगरी की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी– 01. गोल्डी उर्फ बिट्टु पिता रुपचंद प्रधानी उम्र 20 साल निवासी अंबिकानगर दलौदा 02. माला पति शेरु कुरैशी उम्र 25 साल निवासी अंबिका नगर दलौदा 03 सोनल उर्फ भय्यु पिता रुपचंद प्रधानी उम्र 23 साल निवासी अंबिकानगर दलौदा फरार आरोपी - 01. राजेंद्र उर्फ कालु राठौर निवासी सोनी मोहल्ला दलौदा थाना दलौदा जिला मंदसौर , 02. सादीक उर्फ भय्यु निवासी सोनगरी थाना दलौदा जिला जप्तशुदा माल – 01. अवैध मादक पदार्थ 54 किलोग्राम डोडाचुरा किमती करीब 108000/- रुपये 02. घटना मे प्रयुक्त एक मोटर साईकिल MP 14 ZA 1594 किमती 70000/- रुपये सराहनिय कार्यः- थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार , सउनि संतोष मुनिया, प्रआऱ 530 शैलेंद्र सिंह, प्रआर 196 ओमप्रकाश चौहान, प्रआर 67 उमंग शर्मा, प्रआर 295 राकेश शर्मा, आर 735 श्रवण परमार, आऱ 385 अनिल आर्य ,आर 876 सागर शर्मा, चालक 517 संदिप पुरोहित मआर 07 लक्ष्मी पाटीदार, मआर 362 शायर गुर्जर का सराहनीय योगदान रहा ।