BIG NEWS : नीमच सिटी पुलिस के लिए भूमि पर अवैध प्रवेश, लट्ठ से मारपीट और लूट,कार्यवाही योग्य ही अपराध नहीं, उच्च अधिकारियों को हुई शिकायत,बुधवार को प्रतिनिधिमंडल मिलेगा एसपी से, पढ़े खबर

MP44NEWS July 3, 2023, 6:53 pm Technology

नीमच । भूमिस्वामीयो के जमीन पर कब्जा करने की नियत से अनाधिकृत प्रवेश, हथियार से मारपीट, गाली- गलोज, धमकी और भय में डालकर मोबाइल की लूट जैसी घटना गंभीर और डरावनी तो है ही लेकिन नीमच सिटी पुलिस के द्वारा ऐसी गंभीर घटना को भी कार्यवाही योग्य नहीं मानना चिंताजनक और दुखद है। कानून का राज बना रहे इसीलिए अपराधियों के साथ नीमचसिटी, पुलिस की कार्यप्रणाली के विरुद्ध उच्च अधिकारियों को विस्तृत शिकायत की गई है। नीमच के समाजसेवी, जनप्रतिनिधिगण और समाजसेवियों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार 5 जुलाई, 2023 को पुलिस अधीक्षक नीमच से मिलेगा। घटना का विवरण विक्रम पाटीदार निवासी- नीमच में आवेदन देकर बताया कि ग्राम गिरदौड़ा में उसका खेत है जिस पर दिनांक 29 जून, 2023 को उसने बुवाई की थी। दिनांक 30 जून, 2023 को वह अपने साथी महेंद्र के साथ प्रातः 11:15 बजे कानाखेडा रोड पर पहुंचा तो देखा कि चंद्रशेखर नागदा ट्रैक्टर से खेत में बुवाई करवा रहा था। तब मेरा साथी महेंद्र रिकॉर्ड के लिए उसका वीडियो बनाने लगा। तब ही सरदारसिंह गुर्जर और उसका लड़का दीपेंद्र या दीपेश गुर्जर वहां आए । उन्होंने मुझे डराया- धमकाया और उसके बाद चंदशेखर नागदा, ट्रैक्टर चलाने वाले चंदन तथा दीपेंद्र ने महेंद्र के साथ लठ से मारपीट की उसके पीठ और हाथ पर गंभीर चोट पहुंचाई । मैं इस घटना का वीडियो बना रहा था तो चंदशेखर नागदा और चंदन मुझे मारने दौड़े । पीछे से दीपेंद्र और सरदार सिंह ने भी मुझे घेर कर मारपीट की और इन सभी ने गाली - गलौज की धमकी दी कि कोई माई का लाल इस खेत पर नहीं आ सकता है। डरा कर मेरा तथा महेंद्र का मोबाइल फोन लूट लिया। इस घटना की पुलिस सिटी को तत्काल 12:00 बजे सूचना दी गई। पुलिस ने रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं की। डायल 100 पर सूचना दी गई। पुलिस समय पर नहीं पहुंची। पीड़ित महेंद्र का मेडिकल करवाया। डॉक्टर ने उसे चोट बताई उसके बाद भी पुलिस ने एफआईआर नहीं लिखी तथा इसे अहस्तक्षेप योग्य अपराध बताकर मात्र अदम चेक दे दिया। पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगे अनेक प्रश्न इस मामले में आरोपियों ने जो अपराध किया है वह तो दंडनीय ही है लेकिन पुलिस तथा पुलिस थाना नीमच सिटी की कार्यप्रणाली एवं कर्तव्यों की घोर अवेहलना के अनेकों प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं:- A. घटना के पूर्व से जानकारी होने के बाद भी घटना के समय क्यों पुलिस समय पर घटना स्थल नहीं पहुंची । B.घटना के पूर्व पुलिस ने डायल 100 की सूचना प्राप्त की तथा थाने पर 11:50 बजे सूचना प्राप्त की लेकिन पुलिस ने कार्यवाही नहीं की। C. पीड़ित महेंद्र थाने पर लगभग 12:00 बजे पहुंच गया , लेकिन रिपोर्ट लिखने के लिए कोई भी तैयार नहीं हुआ। D. घटना के बाद भी पुलिस ने घटना की रिर्पोट लिखने के बजाए, साथी पुलिस के द्वारा पिडीत से सिविल न्यायालय की कार्यवाही जैसे सवाल किये कि आपने यह जमीन कब, कितने, किस्से खरीदी तथा प्रॉपर्टी के कागज़ दिखाने तक को कहा, सूचना मिलते ही और वीडियो एविडेंस देखने पर भी FIR क्यों नहीं करी। E. पुलिस को नीमच सिटी थाने पर 12 बजे से सूचना दी, रिपोर्ट नहीं लिखी । दोपहर 12 से 02 तक थाने मे थे। समय पर FIR नही लिखी। F.. पीड़ीत महेंद्र का FIR से पहले मेडिकल करवाया, जिसमे भीं प्रतीत हुआ की लठ से मारा, फिर भीं FIR नही करी । H. प्रॉपर्टी पर कब्ज़ा करने का प्रयास, अवैध रूप से प्रॉपर्टी में प्रवेश , लठ से मारपीठ, जान से मारने की धमकी, 2 मोबाइल फोन लूट कर ले जाना के बाद भीं FIR क्यों नहीं लिखी। I. तुरंत सूचना के बाद भी 2 से 3 धंटे तक पीड़ीत की रिपोर्ट नही लिखना, बीच बीच मैं पीड़ीत पर चिलाना, असंबंधीत सवाल किये। पीड़ित से सम्मानजनक व्यवहार नहीं हुआ। J.. काफी मशक्कत के बाद जब रिपोर्ट लिखी भी तो पीड़ित के कहे अनुसार रिपोर्ट नही करना और यह कह कर की ठीक है । रिर्पोट कर रहे है, पीड़ित को लगा FIR लिख रहे पर बिना पीड़ित को बताए FIR (S. 154) लिखने की बजाए NCR (S. 155) लिख कर भेज दिया। जब की पुलिस को दिखाएं वीडियो एविडेंस में लठ से मारना, मोबाइल फोन छीनना ,मारपीट करना साफ़ दिखाई दे रहा है। K. सिटी थाना ने यह क्यों कहा की यह सिविल का मामला है।जबकि एग्रीमेंट से किसी को जमीन पर जाने या कब्जा करने का अधिकार नहीं मिलता है। L. नीमच सिटी थाने का फोन नंबर 07423 232102 उस दिन व समय क्यों बंद था ? M. दोनों पीड़ितों के लूटे गए मोबाइल आज तक आरोपियों के कब्जे से जप्त क्यों नहीं किये। पुलिस की विरुद्ध भी की गई कार्यवाही 1. पुलिस के द्वारा फरियादी के कहे अनुसार रिपोर्ट नहीं लिखने पर तत्काल नीमच सिटी थाने पर लिखित में आवेदन दिया गया । 2. सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज की गई। 3. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली को शिकायत क्रमांक 10672/23 की गई। 4. मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग, भोपाल को शिकायत क्रमांक 419/2023 की गई । 5.पुलिस अधीक्षक नीमच को शनिवार 1 जुलाई, 2023 को आवेदन देकर नीमच सिटी पुलिस के विरुद्ध कार्रवाई का दिया जाएगा। 6. सीएम, मध्यप्रदेश तथा डीजीपी, मध्य प्रदेश को ईमेल से शिकायत की गई नीमच से की गई। 7. सी.एम एम पी, डीजीपी भोपाल एवं एस पी नीमच को ट्विटर के माध्यम से शिकायत दी गई। शांतिप्रिय क्षेत्र में भूमिस्वामी की भूमि पर अवैध रूप से प्रवेश करने, लट्ठे से मारपीट करने और लूट जैसे मामलों में कार्यवाही नहीं होने से क्षेत्र की जनता आक्रोश में है। इस कारण 5 जुलाई ,2023 को नीमच के समाजसेवियों, जनप्रतिनिधिगण व समाजजन का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक नीमच से मिलेगा। प्रतिक्रिया इस संबंध में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व पार्षद महेश पाटीदार एडवोकेट ने बताया कि घटना गंभीर है, पुलिस को तत्काल सूचना दी गई , घटना का विडियो पुलिस को बताया,पुलिस ने घटना पर कार्यवाही नहीं की है यहां तक कि लूटे गए मोबाइल भी बरामद नहीं किए। ऐसे में आरोपी तो दोषी है ही लेकिन पुलिस पर कार्रवाई होना आवश्यक है।जनता और समाजजन मे भारी आकोश है। इसलिए बुधवार 5 जुलाई , 2023 को एसपी नीमच से मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत कराकर कार्यवाही का अनुरोध किया जाएगा अन्यथा अग्रिम योजना पर विचार करेंगे। प्रेस रिलीज़ महेश पाटीदार, एडवोकेट, नीमच 9827389734

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });