BIG NEWS : डीकेन क्षेत्र के अम्बा माता डेम में नहाने गए 2 नाबालिग बालक की डूबने से मौत, पुलिस ने शव निकलवाकर पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर जाँच में लिया, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 5, 2023, 6:34 pm Technology

नीमच। रतनगढ़ थाना क्षेत्र के डीकेन चौकी अंतर्गत आने वाले गावं कान्याखेड़ी के दो नाबालिग बालक नहाने के लिए दड़ौली स्थित अम्बा माता डेम में गए थे। जहां दोनों नाबालिग की डैम में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ज़िले की डीकेन चौकी क्षेत्र के ग्राम कान्याखेड़ा के दो नाबालिग नारायण पिता गोविंद नायक उम्र 17 साल और राहुल पिता गौरख नायक उम्र 15 साल बुधवार दोपहर करीब 1 बजे बकरी चराने घर से निकले थे|इस दोरान ग्राम दड़ौली स्थित अंबामाता डेम में नहाते नहाने चले गए जहां पर दोनों की गहराई में जानें पर डूबने से मौत हो गयी| इसके बाद सूचना मिलते ही लेकिन चौकी प्रभारी शिवराज सिंह खींची टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव को बाहर निकाला गया है। और दोनों JBके शव को पीएम के लिए शासकीय अस्पताल रतनगढ़ पहुंचाया है। पुलिस ने मौके का पंचनामा बनाकर मामले में जांच शुरू कर दी है

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });