विशेष सूचना प्राप्त होने पर कि ग्राम आँकली, तहसील- मल्हारगढ़, मंदसौर के निवासी ग्राम आँकली में स्थित अपने बाड़े में पोस्त भूसा एवं अफीम छिपाकर रख रहे हैं तथा नीमच-मंदसौर राजमार्ग पर स्थित लुधियाना-पंजाब ढाबा के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त हैं। सीबीएन नीमच, मंदसौर एवं जावरा के अधिकारियों की टीमें गठित कर दिनांक 04 जुलाई को रवाना की गयीं। संदिग्ध व्यक्तियों की लुधियाना-पंजाब ढाबा और बाड़ा में तलाशी ली गई, जिसके परिणामस्वरूप कुल 278.700 किलोग्राम पोस्ता स्ट्रॉ (133.700 किलोग्राम पोस्ता भूसा और 145 किलोग्राम पोस्ता भूसा पाउडर) और 2.070 किलोग्राम अफीम के साथ 450 इबुप्रोफेन-पैरासिटामोल की गोलियां और बरामद हुईं। नकद रु. उपरोक्त ढाबा और बाड़ा से 15,00,000/- रु. कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद, बरामद पोस्ता भूसा और अफीम के साथ-साथ गोलियां और नकदी जब्त कर ली गई है और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।