मनासा। भोपाल में आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोजगार सहायकों का वेतन बढ़ाने बढाने की घोषणा की। इनका वेतन 9 हजार से बढ़ाकर 18 हजार प्रति माह कर दिया है। इस पर मनासा विधानसभा की ग्राम पंचायतों में पदस्थ रोजगार सहायकों ने मंगलवार को मनासा पहुँच विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू का स्वागत सम्मान किया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार माना। विधायक मारू ने सभी को बधाई शुभकामनाएं दी। मारू ने कहा रोजगार सहा. पंचायत की मुख्य कड़ी है पंचायत सचिव सरपंच के साथ आप सभी ग्राम विकास के सपने को साकार करने में आप महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। भाजपा आमजन के साथ ही कर्मचारियों के हित वाली सरकार है। आपकी मांग को मुख्यमंत्री जी ने प्रमुखता से लिया और भोपाल में सम्मेलन आयोजित आप सभी के सामने ही वेतन बढ़ाने की घोषणा की। 9 से बढ़कर अब रोजगार सहायकों को 18 हजार रुपए वेतन मिलेगा।