मनासा। ग्राम ढंढेरी स्तिथ पुलिया की रेलिंग लंबे समय से क्षतिग्रस्त हो रही है। इस और कोई भी जवाबदार प्रतिनिधि ध्यान नहीं दें रहे है। पुलिया पर ग्रामीण लंबे समय से रेलिंग बनाने की मांग कर रही है उक्त संबंध में जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस नेता एवं जिला कांग्रेस महामंत्री दिनेश राठौर ने बताया कि, ढंढेरी पुलिया पर सालों से रेलिंग टूटी पड़ी है। लेकिन जवाबदार जनप्रतिनिधि कुंभकरण की नींद सो रहे है। इस और अभी तक किसी का ध्यान नहीं है मनासा के जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को बड़े हादसे का इंतजार है। पूर्व में रेलिंग ना होने से हादसे हो चुके है। ढंढेरी नदी पर पानी अधिक है, और बरसात का समय बड़े हादसे होने की संभावना है कई बार प्रशासन को व जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया लेकिन समस्या का समाधान नही हुआ मांग है कि, तत्काल ढंढेरी की पुलिया पर रेलिंग लगाई जाएं