BIG NEWS : कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा तस्कर पर की गई कार्यवाही, 1 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफिम जप्त व मोटर साईकल सहितआरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 10, 2023, 7:43 pm Technology

पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया (भा. पु.से.)के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अवैध मादक पदार्थ का परिवहन,भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतु ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जिसके पालन में दिनांक 10 जुलाई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतमसिंह सोलंकी के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक सतनामसिंह , थाना प्रभारी शहर कोतवाली अमित सोनी के द्वारा धाना कोतवाली पर पदस्थ सउनि लक्ष्मण खराड़ी मय फोर्स के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया था जो कार्यवाही करते हुऐ पशुपतिनाथ धर्मशाला के सामने चन्दरपुरा रोड़ मदंसौर पर मुखबीर सुचना पर घेरा बंदी के दौरान एक हिरो स्पलेण्डर मोटर साईकल क्रमांक एम पी 14 एन ए 5596 से 1 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफिम कुल किमती 200000 रुपये का जप्त किया गया व आरोपी को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 10 जुलाई को थाना प्रभारी कोतवाली मंदसौर अमित सोनी द्वारा सउनि लक्ष्मण खराड़ी हमराही फोर्स के मुखबीर सुचना के आकस्मिक घेराबंदी करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन मे सउनि लक्ष्मण खराड़ी द्वारा टीम के साथ पशुपतिनाथ धर्मशाला के सामने चन्दरपुरा रोड़ मदंसौर पर घेराबंदी की गई जो दौरान सदिग्ध वाहन क्रमांक हिरो स्पलेण्डर मोटर साईकल क्रमांक एम पी 14 एन ए 5596 के पशुपतिनाथ धर्मशाला के सामने चन्दरपुरा रोड़ मदंसौर स्थल से अचानक पलट कर भागने पर उसको घेराबंदी कर रोका गया व एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए वाहन चालक आरोपी प्रहलाद पिता जवाहरलाल साहु उम्र 47 साल निवासी पिपलिया कराड़िया मंदसौर के कब्जे वाली मोटरसायकल से 1 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफिम जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली मंदसौर पर अपराध क्रमांक 417/2023 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ अफिम के स्रोत के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। उक्त करवाई में निरीक्षक अमित सोनी, सउनि लक्ष्मण खराड़ी , प्रआर. 368 मुनव्वरउद्दीन शेख, आर. 173 हरिश यादव, आर. 344 नवाज शरीफ, आर. चालक अजहर मेव का विशेष योगदान रहा है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });