मध्य प्रदेश और राजस्थान का प्रमुख तस्कर कमल राणा को राजस्थान पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार करने के बाद आए दिन इसमें नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज एक बार फिर एक नया खुलासा सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कमल राणा ने अपनी पहली पत्नी को कागजों में तलाक दे दिया और उसकी दूसरी शादी भी करवा दी है लेकिन उसका पूरा साम्राज्य उसकी तलाकशुदा पत्नी गंगा ही संभालती है। बता दें कि कमल अपनी अवैध संपत्ति तलाकशुदा पत्नी गंगा के पाली जिले के बाली शहर में उसके नाम पर कर रखी है। दरअसल, पुलिस उसकी पत्नी को परेशान ना करें इसके लिए उसने वैधानिक रूप से अपनी पत्नी को तलाक दिया हुआ है और गंगा के नाम पर बाली में आलीशान मकान, जमीन-जायदाद खरीद रखी है। राणा ने खुद किया खुलासा इसके अलावा, कुछ पुलिसकर्मी कमल की किस तरीके से तस्करी में मदद करते थें इसका भी खुलासा खुद आरोपी राणा ने ही किया है। पुलिस ने FIR में बताया कि कुख्यात तस्कर राणा इतना शातिर है कि उसने जमाने से छुपाने के लिए अपनी पत्नि को तलाक दे रखा है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। उसकी पत्नि गंगा बाई पर्दे के पीछे से कुख्यात ड्रग माफिया और तस्कर कमल राणा का काम देखती थी। मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान पुलिस जिला कोटा में कानिस्टेबल के पद पर पदस्थापित राहुल अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में जेल मे बंद था। जिससे भी इसका सम्पर्क बना रहा। बता दें कि 17 जून से 18 जून तक कमल सिंह राणा की राहुल से लगातार व्हाट्सएप्प कॉल पर बात हुई। इस दौरान राहुल और कमल के मुख्य सहयोगी तुफान सिंह को पैसे भेजने के सम्बन्ध में भी बातचीत हुई। मालवा के तस्करों में हड़कंप वहीं, गैंग का अन्य सहयोगी मनु उर्फ मोनु पंजाबी जो कि सगरूर पंजाब का रहने वाला है पहले कमल की गैंग में गोदाम पर काम करता था। जिसके बाद उसने जीरन व पिपलिया मण्डी क्षेत्र में खुद मादक पदार्थ की तस्करी का काम कर रहा है। मोनु पंजाबी के माध्यम ही कमल राणा ने अपनी पत्नी गंगा को अहमदाबाद में कपड़े की दुकान लगवाने के लिए तेजु देवासी निवासी बेड़ा को रूपये दिलवाए। कमल सिंह राणा ने मोनु पजाबी से अपनी पत्नी गंगा को सुमेरपुर पाली में 28 लाख 50 हजार रूपये का हवाला करवाया जो तेजु देवासी के मार्फत पहूंचाया। तेजु को कमल ने अपनी पत्नी के साथ बाहरी दिखावे के तौर पर पति बता कर रखा है। केवल इतना ही नहीं, गंगा ने तेजु से व्हाट्सएप्प कॉल के माध्यम से सम्पर्क बनाये हुए है। कुख्यात तस्कर राणा हर रोज नये खुलासा कर रहा है, जिससे मालवा के तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। जांच में जुटी राजस्थान पुलिस वहीं, संपत्तियों के संरक्षण देखभाल करने में संलिप्त 23 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें भरत सिंह, हस्तीमल, तूफान सिंह और सुजीत कुमार शामिल है। बता दें कि आरोपी कमल अपनी पूर्व पत्नी के साथ नाम बदलकर रहता था और जब भी वो अपनी पहली पत्नी से मिलने जाता था तो अपना नाम करण बताता था। सूत्रों के अनुसार, राजस्थान पुलिस की क्राइम ब्रांच कमल राणा की पत्नी के बारे में जानकारी जुटा रही है और जल्द ही तलाकशुदा पत्नी को भी गिरफ्तार कर सकती है। साथ ही, गंगा के खिलाफ मामला कोर्ट में पेश कर सकती है। 70 हजार का इनाम था घोषित गौरतलब है इनामी अपराधी कमल सिंह राणा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त था। राजस्थान पुलिस एवं मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा कमल राणा की सूचना देने वाले को 70 हजार का इनाम घोषित किया गया था। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी अवैध फायर आर्म्स की तस्करी लूट, हत्या, अपहरण, धोखाधड़ी, चोरी, फिरौती, हत्या का प्रयास जैसे संगीन अपराधों में वांछित है। इसके बावजूद, प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से कमल के अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में आर्थिक भौतिक रूप से सहयोग करने के साथ ही पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए भिन्न-भिन्न स्थानों पर आशय देने और एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने तथा कमल सिंह राणा के अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित धन से की गई।