पुलिस मुख्यालय भोपल द्वारा फरार आरोपीयो की गिरफतारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिला नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय अमित तोलानी, द्वारा अधिक से अधिक फरार आरोपीयो कि गिरफतार करने के निर्देश सभी थाना प्रभारीयो को दिये गये थे इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुन्दर सिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग जावद राम तिलक मालवीय, के निदेशन में थाना प्रभारी जावद नरेन्द्र सिंह ठाकुर के कुशल नेतृत्व में नयागांव चौकी प्रभारी फतेहसिंह आंजना कि टीम द्वारा दिनांक 11.7..23 को तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के प्रकरण के 172/16 धारा पशु कुरता अधिनीयम प्रकरण क्रमाक 123/17 धारा 323.294.506.34 भादवि प्रकरण क 1027/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट प्रकरण क 29/16 धारा 341 323.427. 506.34भादवि में फरार स्थाई वांरटी आरिफ पिता मुन्ना खां पठान उम्र 28 साल निवासी मादव गंज मोहल्ला नीमच सिटी हाल मुकाम कच्ची बस्ती निम्बाहेडा को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया ।