POLITICS : आप का नीमच जिले में खुला खाता ,जमकर की आतिशबाजी, अठाना नगर परिषद् में भेरूलाल भील बने आप के पहले पार्षद, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 21, 2022, 9:35 pm Technology

नीमच। आज आम आदमी पार्टी के लिए पहली खुसखबरी अठाना नगर परिषद् की इवीएम मशीन लेकर आई। आज जैसे ही अठाना नगर परिषद् में पहले राउंड की गिनती चालू हुई वैसे ही वार्ड 2 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भेरूलाल भील ने आम आदमी पार्टी को जिले में पहली सौगात वार्ड नंबर 2 की सीट जीतकर दी। जैसे ही यह खबर जिले के कार्यकर्ताओ को लगी जगह जगह जमकर आतिशबाजी कर एवं मिठाई वितरण कर खुशिया मनाई। नीमच जिला मुख्यालय पर भी आप साथीगण विजय टाकीज चौराहे पर एकत्र हुए और जमकर आतिशबाजी कर एवं एक दूसरे एवं जनसामान्य का मिठाई खिलाकर बधाई दी।
आप के नवीन कुमार अग्रवाल ने इस अवसर पर मिडिया से मुखतिब होते हुए इस जीत का श्रेय अठाना की जागरूक जनता को देते हुए बधाई प्रेषित की एवं भाजपा के गढ़ में पहली सेंध लगाने पर जिले के समस्त आप साथियो को शुभकामनाये देते हुए बधाई दी। अग्रवाल ने कहा की अब प्रदेश की जनता भी केजरीवाल की स्वच्छ एवं काम की राजनीती को पसंद कर रही है और यह पहली शुरुवात अठाना से हुए है जिसे हम 2023 के विधानसभा में लेकर जायेंगे और प्रदेश से भ्रस्ट सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। अब वक्त बदलाव का है ,और अब प्रदेश में बदलाव लाकर रहेंगे। साथ ही वर्तमान में सम्पूर्ण नीमच जिले में शशक्त विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करेंगे। कल 1 बजे से अठाना में भव्य विजय जुलुस भी निकाला जावेंगा। विजय टाकीज व्हौराहे पर आतिशबाजी में आप के अशोक सागर ,चंद्रेश सेन , राजिंदर कौर ,शबनम बी , सादिक कुरैशी , लविश कनोजिया , अश्विन बंसल , लक्ष्मीनारायण तोतला , जतिन राजोरा , विनोद कुमार जैन , विनोद पंवार , बालचंद वर्मा , अनिल पिपलादिया , नवीन कुमार अग्रवाल एवं अन्य साथीगण उपस्थित रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });