POLITICS BREAKING : नपा चेयरपर्सन व 14 पार्षदों ने ली शपथ, एक पार्षद कार्यक्रम में नहीं हो सके शामिल, एसडीएम ने दिलाई शपथ, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता रहे मौजूद, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 22, 2022, 11:03 am Technology

मंदसौर । नगरपालिका चुनाव परिणाम के 30 दिन बाद लघु सचिवालय के सभागार में चेयरपर्सन रिंकी वालिया अाैर 14 पार्षदों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। वार्ड-8 के पार्षद मनीष अग्रवाल पिता सतीश अग्रवाल के देहांत की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। एसडीएम सलोनी शर्मा ने सभी को शपथ दिलवाई। बेशक चुनाव के दौरान विधायक शैली चौधरी शहर में नहीं आईं थी, लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में वह शामिल हुईं। उनके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश बतौरा व पार्टी के कई कार्यकर्ता में पहुंचे। हालांकि नगरपालिका सचिव की तरफ से सांसद रतनलाल कटारिया को भी न्याेता दिया गया था लेकिन वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके हैं। लघु सचिवालय के प्रथम तल पर सभागार में साढ़े 12 बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ। एसडीएम सलोनी शर्मा ने सबसे पहले चेयरपर्सन रिंकी वालिया को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। उनके बाद वार्ड-1 की पार्षद आइना गुप्ता, वार्ड-2 के नरेंद्र देव शर्मा, वार्ड-3 के प्रदीप गोयल, वार्ड-4 से रानी धीमान, वार्ड-5 से जसविंद्र काैर, वार्ड-6 से राजेश कुमार, वार्ड-7 से तरुण कुमार, वार्ड-9 से पिंकी कांगड़ा, वार्ड-10 से ओमप्रकाश घासी, वार्ड-11 से शिंपी गेरा, वार्ड-12 से परविंद्र काैर, वार्ड-13 से कुलदीप सिंह, वार्ड-14 से सरोज शर्मा और वार्ड-15 से पार्षद जशन ढींगरा ने शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण के बाद 2 मिनट का मौन रखकर पार्षद मनीष अग्रवाल के पिता की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की गई। हालांकि कार्यक्रम का समय 11 बजे तय किया गया था लेकिन पार्षद के पिता की मौत की वजह से कार्यक्रम डेढ़ घंटा देरी से शुरू हुआ। शपथ ग्रहण से पहले नगरपालिका कार्यालय में हवन भी करवाया गया। 19 जून को नगरपालिका चुनाव हुए थे। 21 जुलाई को परिणाम घोषित हुए थे। परिणाम आने के पूरे 30वें दिन नगरपालिका चेयरपर्सन ने शपथ ग्रहण कर पदभार ग्रहण किया है। इसके साथ ही शहर में नगरपालिका की सरकार का राज शुरू हो गया है। जिसके सभी कामों के लिए सदन की अनुमति अनिवार्य होगी। शहर के विकास की बागडोर चेयरपर्सन अाैर पार्षदों के हाथ में होगी। शहरवासियों को बांटे 850 पौधे : शपथ ग्रहण के बाद नगरपालिका कार्यालय में जो लोग पहुंचे, चेयरपर्सन अाैर वन विभाग की तरफ से उन सभी को पौधे भेंट किए गए। चेयरपर्सन ने लोगों से अपील की कि इन पाैधों को लगाने के बाद इनकी देखभाल भी करें, ताकि जब यह बड़े हो जाएं तो इनका फायदा मिल सके। चेयरपर्सन के पदभार संभालने के समय 8 पार्षद रह गए वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में 14 पार्षद मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद नगरपालिका कार्यालय में चेयरपर्सन रिंकी वालिया ने पदभार ग्रहण किया। रिंकी की तरफ से सभी पार्षदों व शहरवासियों को आमंत्रित किया गया था। जबकि माैके पर सिर्फ आइना गुप्ता, प्रदीप गोयल, राजेश कुमार, जसविंद्र काैर, तरुण कुमार, जशन ढींगरा, ओमप्रकाश घासी व पिंकी कांगड़ा ही पहुंचे। इन पार्षदों व शहरवासियों की मौजूदगी में रिंकी वालिया ने पदभार संभाला।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });