अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं महेन्द्र तारणेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं निकिता सिँह एस.डी.ओ.पी. सीतामऊ/गरोठ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो के रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ के कुशल निर्देशन में गरोठ पुलिस को मिली सफलता । कस्बा गरोठ व ग्रामीण क्षेत्र मे स्मेक पावडर बेचने व युवा पिडी को स्मेक पीने की लत लगाकर समाज को नुकसान पहुचाकर भविष्य को खराब करने वालो पर कार्यवाही करने हेतु निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ को सुचना प्राप्त हो रही थी जो थाना प्रभारी गरोठ कमलेश सिंगार द्वारा क्षेत्र मे मुखबिर तंत्र मजबुत कर कार्यवाही हेतु टीम का गठन किया गया । जो दिंनाक-14.07.23 को रात्रि मे का0सउनि धन्नालाल योगी (चोकी प्रभारी बोलिया) को एक मोटर साईकल पर दो व्यक्तियो के ग्राम सेमली दिवान से गरोठ तरफ अवेध मादक पदार्थ स्मेक पावडर लेकर आने की सुचना प्राप्त हुई , जो सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पावटी रेल्वे फाटक के पास नाकाबंदी की गई । जो एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिये जिन्हे रोककर उनका नाम पता पुछते अपना नाम विक्रम पिता अमृतदास बैरागी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सेमली दिवान थाना गरोठ व पवन पिता गोवर्धनलाल पोरवाल उम्र 42 वर्ष निवासी गरोठ का होना बताया जो दोनो व्यक्तियो की तलाशी लेते उनके कब्जे से 70 ग्राम अवेध स्मेक पावडर जप्त कर गिरफ्तार किया गया । कस्बा गरोठ , ग्राम पावटी व ग्राम पिपल्या मिठ्ठेशाह व अन्य स्थानो पर स्मेक पावडर बेचने वाले व पीने वालो को चिन्हित किया गया जिन पर भी अग्रिम कार्यवाही की जावेगी । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ, का. सउनि धन्नालाल योगी , का. सउनि बलवान सिँह , आर0 762 इरफान खान , आर0 599 अनिल यादव , आर0 789 मनीष जाट , आर0 504 मनीष बनोधा , आर0 810 पंकेश कुमावत , आर0 चालक 283 सुल्तान का सराहनीय योगदान रहा ।