BIG NEWS : मध्यप्रदेश में फिर जारी सक्रीय हुआ कोरोना, मंदसौर में 17 साल के नाबालिग ने इलाज के दौरान दम तोडा, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 22, 2022, 6:43 pm Technology

मध्यप्रदेश में पिछले 8 दिनों में कोरोना से दूसरी मौत हुई है। मंदसौर के 17 साल के नाबालिग ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इतनी कम उम्र में कोरोना से हुई मौत ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। इधर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार भी तेजी से बढ़ रही है। जून में औसतन 63 मरीज रोज मिल रहे थे। वहीं इस महीने में कोरोना ढाई गुना ज्यादा स्पीड से बढ़ रहा है। इस महीने में औसतन 157 मरीज रोजाना मिल रहे हैं। थर्ड वेव गुजरने के बाद मप्र में सबसे कम उम्र के कोरोना संक्रमित मरीज ने दम तोड़ा है। मंदसौर की सीतामऊ तहसील के दाबड़ी गांव के रहने वाले 17 साल के शिवराज राठौर की इंदौर के एमआरटीबी हॉस्पिटल में डेथ हुई है। इससे पहले 22 जनवरी को इतनी कम उम्र के (17 वर्षीय) जयेश वर्मा की अरविंदो हॉस्पिटल इंदौर में डेथ हुई थी। मंदसौर में 17 साल के युवा की मौत मंदसौर की सीतामऊ तहसील के दाबड़ी गांव के रहने वाले 17 साल के शिवराज राठौर की इंदौर के एमआरटीबी हॉस्पिटल में डेथ हुई है। शिवराज के जीजा ने बताया वह पिछले महीने बाइक से गिर गया था। उसे सिर में गहरी चोट आई थी। अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उसे डिस्चार्ज किया गया। घर पर रहकर वह दवाएं खाता रहा, लेकिन कुछ दिनों में उसके मुंह में छाले हो गए। उसने खाना-पीना बंद कर दिया। परिजन उसे फिर अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे पहले मुंह का अल्सर बताया, फिर पीलिया बिगड़ने की बात कही। इसके बाद इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया, लेकिन जब हालत नहीं सुधरी तो उसे लेकर गोकुलदास हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे कोरोना संदिग्ध बताते हुए टेस्ट कराया। रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उसे भर्ती कराने के बजाए एमआरटीबी हॉस्पिटल भेज दिया। जहां उसकी 18 जुलाई को डेथ हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने 21 जुलाई के हेल्थ बुलेटिन में उसकी मौत को रिकॉर्ड में दर्ज किया

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });