KHABAR : नीमच पुलिस द्वारा काॅम्बिंग गश्त के दौरान 22 हजार रूपयें के ईनामी वारंटियों सहित कुल - 70 स्थायी, गिरफ्तारी एवं फरारी वारंटी गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 14, 2023, 6:12 pm Technology

पुलिस अधीक्षक नीमच अमित तोलानी द्वारा जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को काॅम्बिंग गश्त कर गश्त के दौरान अधिक से अधिक वारंटियों की धरपकड़ के निर्देश दिये गये है। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस.परस्ते, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद रामतिलक मालवीय एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा यशस्वी शिन्दे के मार्गदर्शन में जिलें के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा दिनांक 13.07.2023 की रात्रि काॅम्बिंग गश्त के दौरान वारंटियों की तलाश उनके निवास स्थान एवं अन्य संद्विग्ध स्थानों पर की जाकर 37 स्थाई वारंट एवं 32 गिरफ्तारी वारंट एवं 01 फरारी वांरटी इस प्रकार कुल 70 वारंटियों को गिरफ्तार कर तामील कराये गये है। गिरफ्तार वारंटियों में पुलिस थाना नीमच केंट के 04 स्थायी वारंटियों पर कुल 17000/- रूपयें के ईनामी वारंटी (01 स्थायी वारंटी के विरूद्व 13 वारंट होकर 15000/- रूपयें, 01 स्थायी वारंटी पर रूपयें 1000/- एवं 02 वारंटियों पर रूपयें 500-500 का ईनाम घोषित) एवं पुलिस थाना रतनगढ़ के दुष्कर्ष के मामलें में फरार आरोपी पर रूपयें 5000/- का ईनाम घोषित था। वारंटियों की धरपकड़ का अभियान लगातार जारी रहेंगा

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });