KHABAR : मनुष्य जीवन की आशाएं कभी पूरी नहीं होती- स्वामी सत्यानंद सरस्वतीजी, ग्वालटोली चातुर्मास सत्संग समारोह में आध्यात्मिक प्रवचन जारी, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 14, 2023, 7:02 pm Technology

नीमच। इस मनुष्य जीवन की आशाएं कभी पूरी नहीं होती है। जीवन में आपको उतना ही मिलेगा, जो आपके भाग्य में लिखा है। इसलिए जो बीत गया.. सो बीत गया.. कोई हार गया.. तो कोई जीत गया..। मनुष्य को जीवन में कुछ मिला और वह कहीं चला गया तो इस चीज का दुख नहीं करना चाहिए। जितना आपको मिला है उसी में संतुष्ट रहना सीखें। उक्त विचार अनंत विभूषित स्वामी श्री अखंडानंद सरस्वती जी महाराज के शिष्य एवं सत्यदीप आश्रम श्रीधाम वृंदावन के संचालक स्वामी सत्यानंद सरस्वतीजी महाराज (पीएचडी दर्शनशास्त्र) ने श्री चन्द्रवंशी ग्वाला समाज के मार्गदर्शन में श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति, नीमच द्वारा श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर, ग्वालटोली पर आयोजित दिव्य चातुर्मास सत्संग समारोह में उपस्थित भक्तगण के समक्ष व्यक्त किए। सत्संग समारोह के दौरान कथा का वाचन करते हुए संत श्री ने कहा कि जिस तरह हवा बगैर किसी भेदभाव के चलती है। वह खुशबू वाली जगह भी जाती है और बदबू वाली जगह पर भी। कुछ इसी तरह मनुष्य को भी चलना चाहिए। जीवन वही है जो जन जन के काम आए । यह संसार एक सपने की तरह है, इससे ज्यादा ममता करना ठीक नहीं। इस संसार से सभी को एक दिन जाना है। आप इतिहास उठा कर देखिए बड़े-बड़े महारथी चले गए, जो महा सम्राट थे उनका कहीं कोई पता नहीं है। गुरुजी ने कहां की जीवन में संतुष्ट रहना सीखें जो व्यक्ति हर हालत में संतुष्ट रहता है वह हमेशा सुखी रहता है। 24 घंटे के अंतराल में व्यक्ति एक बार अपने सहज रूप को देखें। यह जीवन एक रंगमंच है, हम सभी एक नाटक के किरदार हैं। सभी को अपना अपना रोल जिम्मेदारी से निभाना है। संकट के समय में एक-एक दिन एक-एक युग के समान होता है। इसलिए अपनी दैनिक दिनचर्या में से समय निकालकर ईश्वर भक्ति करें, क्योंकि ईश्वर की भक्ति एवं सत्संग में लगाया गया समय कभी व्यर्थ नहीं जाता है। कथा के अंत में आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। क्षेत्र के प्रथम बार आयोजित इस दिव्य चातुर्मास सत्संग समारोह मैं प्रतिदिन स्थानीय सहित आसपास क्षेत्र के सैकड़ों भक्त गण सम्मिलित होकर धर्म लाभ ले रहे हैं। इस दिव्य चातुर्मास सत्संग समारोह के मुख्य यजमान समाजसेवी पप्पू हलवाई, आयोजन समिति के सदस्य हरगोविंद दीवान व गोपाल चंद्रवंशी ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत गुरु जी द्वारा प्रतिदिन रात्रि 8:00 से 9:30 बजे तक श्रीराम कथा पर आधारित जीवन उपयोगी अध्यात्मिक प्रवचन दिए जा रहे हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });