कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच में आर्या योजनान्तर्गत दिनॉक 16 जुलाई से 22 जुलाई 2023 तक हाईटेक टमाटर एवं मिर्च ( संरक्षित खेती) विषय पर सात दिवसीय प्रशिक्षण आरम्भ किया जाना है। इच्छुक किसान/किसानमहिला/नवयुवक अपना रजिस्ट्रेशन कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच, मालखेड़ा रोड, नीमच स्थित कार्यालय में कार्यालयीन समय पर आकर करा सकते है। जिन नवयुवकों एवं किसान भाईयों ने पूर्व में (हाईटेक टमाटर एवं मिर्च) केन्द्र द्वारा इस योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किया है वे इस सत्र के प्रशिक्षण में समान शीर्षक हेतु मान्य नहीं होंगे। रजिस्ट्रेशन हेतु हितग्राहियों की आयु 18 से 35 वर्ष एवं शिक्षा आंठवी पास तथा रजिस्ट्रेशन हेतु आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन फीस रु 100/- रहेगी जो कि प्रशिक्षण उपरान्त हितग्राही कृषक/क्रसकमहिला/नवयुवक को वापिस कर दी जाएगी। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय के नम्बर 6265990752 पर सम्पर्क कर सकते है।