नीमच जिला पंचायत वार्ड 06 से विजय होने के बाद पहली बार कांग्रेस नेता तरुण बाहेती भोपाल पहुंचे। तरुण बाहेती को देखते ही कांग्रेस के दिग्गज दिग्विजय सिंह ने गर्मजोशी के साथ उन्हे बधाई प्रेषित की तो वही पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी उनकी पीठ थपथपाई और उन्हे भारी जीत की बधाई दी। इस दौरान युवा नेता तरुण बाहेती ने दोनों दिग्गजो से नीमच के राजनीतिक हालातो पर चर्चा की और कहा की नीमच मे नपाध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष चाहे जो बने जनता के विकास लिए हमेशा अडिग रह कर जमीनी सतह पर लडाई लड़ना है। नीमचवासियो को कांग्रेस से बहुत उम्मीदें है।