KHABAR : पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्थायी वारंटियो की धरपकड हेतु थाना प्रभारी दलौदा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना भावगढ के 02 स्थायी वारंटी को मय आर्म्स के पकडा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 15, 2023, 5:32 pm Technology

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्थायी वारंटियो की धरपकड हेतु थाना प्रभारी दलौदा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना भावगढ के 02 स्थायी वारंटी को मय आर्म्स के पकडा, पढ़े खबर • पहला आरोपी बापुसिंह उर्फ गोवर्धन सिंह पिता शंभु सिंह जाति राजपुत निवासी बानीखेडी विगत 07 वर्षो से फरार स्थायी वारंटी के कब्जे से 01 देशी कट्टा व 01 जिन्दा राउण्ड जप्त किया गया । फरारी के दौरान करता था अवैध हथियार की तस्करी। आरोपी पुर्व मे पशु क्रुरता अधि. मे गिरफ्तार हुआ है। • द्वितीय आरोपी शिवलाल बांछडा पिता सुल्तीया बांछडा उम्र 34 साल निवासी बांछडा डेरा लखमाखेडी विगत 2018 से फरार स्थायी वारंटी के कब्जे से धारदार छुर्रा जप्त किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण • कार्यवाही विवरणः- जिला मंदसौर मे अवैध रूप से शस्त्र रखने वालो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान फरार आऱोपी व स्थाई वारंटी को पकडने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं नरेंद्र सोलंकी एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार के नेत्रत्व में स्थाई वारंटीयो की तामीली हेतु अनुभाग मंदसौर स्तर पर गठित टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते थाना भावगढ के वर्ष 2015 -16 व वर्ष 2018 के प्रकरण मे 01 स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया गया। जिसमे एक स्थायी वारंटी से एक देशी कट्टा मय एक जिन्दा राउण्ड व एक स्थायी वारंटी से धारदार लोहे के छुर्रा जप्त किया गया। • घटना का संक्षिप्त विवरण-- प्रथम घटना- दिनांक 14.07.23 को थाना दलौदा पर पदस्थ कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 67 उमंग शर्मा को मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुए एलची रोड बानीखेडी कच्चा रास्ता बाछडा डेरा के यहा मुखबिर सूचना मुताबिक एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा तो हमराह फोर्स व राहगीर पंचान की मदद से घेराबंदी कर पकडा बाद पकडे गये व्यक्ति से अपना नाम पता पुछते उसने अपना नाम बापुसिंह उर्फ गोवर्धन सिंह पिता शंभुसिंह जाति राजपुत उम्र 33 साल निवासी बानीखेडी का होना बताया बाद उक्त व्यक्ति की तलाशी लेते उसके कमर में एक देशी कट्टा खोस रखा था। जिससे अपने पास रखने का लायसेंस का पुछते कोई वैध लायसेंस नही होना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से अवैध 12 बोर देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना दलौदा पर 269/23 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकऱण पजीबद्ध किया गया । बाद पुछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा बताया की थाना भावगढ के किसी अपराध में फरार हुं, ओर फरारी मे घर नही जा सकता था इसलिये देशी कट्टे की खरीद फरोख्त करता रहता हुं ताकी पैसे की आमदनी होती रहे । बाद थाना भावगढ से चर्चा करते थाना भावगढ पर माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 14033/15 धारा 304-ए भादवि में व माननीय न्यायालय क प्रकऱण क्रमांक 2925/16 धारा 4.6.9 पशु क्रुरता अधि. मे उक्त आरोपी के अलग अलग अपराध मे दो स्थाई वारंट जारी होना बताया । जिसकी स्थाई वारंट में पृथक से गिरफ्तारी ली गई । व जप्त देशी कट्टा लाने के संबंध मे पुछताछ जारी है। द्वितीय घटना -- दिनांक 15.07.23 को थाना दलौदा पर पदस्थ सउनि प्रमोद सिंह तोमर को मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुए मांगलिक भवन के पीछे ग्राम लखमाखेडी यहा एक व्यक्ति हाथ मे धारदाऱ छुर्रा लेकर प्रदर्शन कर रहा था। हमराह फोर्स व राहगीर पंचान की मदद से उक्त व्यक्ति के हाथ से छुर्रा छुडाया ओर उक्त व्यक्ति को पकडा बाद पकडे गये व्यक्ति से अपना नाम पता पुछते उसने अपना नाम शिवलाल बांछडा पिता सुल्तीया बांछडा उम्र 34 साल निवासी बांछडा डेरा लखमाखेडी का होना बताया बाद उक्त व्यक्ति से अपने पास छुर्रा रखने का लायसेंस का पुछते कोई वैध लायसेंस नही होना बताया। आरोपी के कब्जे से छुर्रा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना दलौदा पर 270/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट का प्रकऱण पजीबद्ध किया गया । बाद पुछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा थाना भावगढ के किसी अपराध में फरार होना बताया । थाना भावगढ से चर्चा करते थाना भावगढ पर माननीय न्यायालय के प्रकऱण क्रमांक 880/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट मे आरोपी का स्थायी वारंट जारी होना बताया । प्रथम घटना मे गिरफ्तार आरोपी – 01. बापुसिंह उर्फ गोवर्धन सिंह पिता शंभु सिंह जाति राजपुत उम्र 33 साल निवासी बानीखेडी । जप्तशुदा मश्रुका – एक देशी कट्टा 12 बोर व मय जिन्दा राउण्ड किमती 5500/- रुपये। आरोपी बापुसिंह उर्फ गोवर्धनसिंह पिता शंभुसिंह जाति राजपुत उम्र 31 साल निवासी बानीखेङी थाना दलोदा जिला मंदसोर का पुर्व आपराधिक रिकार्ड क्रमांक थाना अप क्र धारा 1. भावगढ 80/2013 34 आबकारी एक्ट 2. भावगढ 82/2013 4,6,9 पशु क्रुरता अधिनियम 3. भावगढ 521/2015 304 ए भादवि 4. भावगढ 111/2016 294,323,506,34,325 भादवि 5. भावगढ 152/2016 25 आर्म्स एक्ट 6. भावगढ 172/2016 294,323,324,506,34 भादवि 7. दलौदा 234/2022 25,27 आबकारी एक्ट द्वितीय घटना मे आरोपी- 1. शिवलाल बांछडा पिता सुल्तीया बांछडा उम्र 34 साल निवासी बांछडा डेरा लखमाखेडी थाना दलौदा जप्तशुदा मश्रुका- एक लोहे का धारदार छुर्रा । आरोपी शिवलाल बांछडा पिता सुल्तीया बांछडा उम्र 34 साल निवासी बांछडा डेरा लखमाखेडी थाना दलौदा जिला मंदसोर का पुर्व आपराधिक रिकार्ड क्रमांक थाना अप क्र धारा 1. भावगढ 297/18 25 आर्म्स एक्ट सराहनिय कार्यः- थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार , सउनि प्रमोद सिंह तोमर, कार्यवाहक प्रआर 67 उमंग शर्मा, प्रआर 196 ओमप्रकाश चौहान, कार्य.प्रआर.681 दिगपाल सिंह , कार्य. प्र.आर 295 राकेश शर्मा , मआर 362 शायर गुर्जर का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });