KHABAR : आमजनता को करोड़ो का चूना लगाकर सारे पैसे ले उड़ी T&G नाम की फर्जी कंपनी, ऐसी कंपनीयो से सभी को सतर्क रहने की जरूरत, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 19, 2023, 6:57 pm Technology

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले मंदसोर सहित आसपास के पूरे क्षेत्र में T&G नाम की फर्जी कंपनी आई जिसमे तरह तरह के प्लान थे। 4 हजार लगाओ 10 दिन तक आपके खाते में 4, 4 हजार रुपये आएंगे यानी कि 10 दिन में 40 हजार रुपये ऐसी फर्जी कंपनी से बचने की जरूरत। इस कंपनी को ऑपरेट एक पंजाब से कोई लेडी करती थी जिसने अपना नाम मार्था बताया जिसने कभी किसी से कॉल पर बात नही की बस फर्जी तरीके से वॉट्सअप पर चेटिंग की। आम जनता बता रही है 29 हजार 35 हजार 40 हजार यहाँ तक कि 1 लाख रुपये तक लोगो ने लगा रखे है जो कि सब डूब गए है पहले आईडी लगवाना फिर 60 दिन तक टुकड़ो में दोगुने से भी ज्यादा पैसे देने का लालच दिया और मूल रकम भी नही देते हुए सबका पैसा वेटिंग में डाल दिया विड्रॉल करने के बाद भी 5 दिन तक पेमेंट वेटिंग आ रहा है मतलब कंपनी फर्जी इसको चलाने वाले भी फर्जी निकले। खेर जो होना तो वो तो हो गया अब प्रशासन को इसे तुरंत संज्ञान में लेकर कंपनी के संचालक को गिरफ्तार कर लेना चाहिए ताकि आगे से कोई भी ऐसा स्कैम ना कर सके।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });