KHABAR : स्पीक मेक के संस्था एवं आईओसीएल के संयुक्त तत्वधान में नीमच शहर में कत्थक नित्य की प्रस्तुति कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की गई, मशहूर कत्थक नृत्यांगना अनुकृति विश्वकर्मा दिल्ली भी रही मौजूद, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 25, 2022, 2:06 pm Technology

नीमच। स्पीक मेक के संस्था एवं आईओसीएल के संयुक्त तत्वधान में नीमच शहर में विगत 2 दिनों से कत्थक नित्य की प्रस्तुति की गई, जिसमें आज दिनांक 23 जुलाई 2022 को प्रथम प्रस्तुति देश की मशहूर कत्थक नृत्यांगना अनुकृति विश्वकर्मा दिल्ली के द्वारा आज सुबह 11:00 बजे सीएम राइस शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच कैंट में सुंदर प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम में अनुकृति द्वारा नृत्य की मनमोहन प्रस्तुति के साथ विद्यालय के कुछ बालक बालिकाओं को मंच पर आमंत्रित कर कत्थक का प्रारंभिक ज्ञान अभिनय मुद्रा , ताल, आदि से परिचित कराया I उनकी प्रस्तुति को पूरे समस्त विद्यालय स्टाफ व छात्राओं द्वारा बहुत ही सराया गया । इसके पश्चात दोपहर 1:00 बजे उत्कर्ष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 नीमच में शानदार प्रस्तुति दी गई यहां पर भी कत्थक की कार्यशाला के अंतर्गत बच्चों को प्रारंभिक ज्ञान दिया गया ।

स्पीक मेक संगठन के जिला समन्वयक मनीष मित्तल ने संस्था की जानकारी दी व नृत्यांगना अनुकृति विश्वकर्मा का परिचय दिया ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });