जिला नीमच पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक के सी चैहान के नेतृत्व मे जिले मे चलाये जा रहे गुम एवं अपृहत बच्चीयो की तलाश अभियान मुस्कान के दौरान सिंगोली पुलिस टीम द्वारा थाना सिंगोली मे दर्ज अपराध क्रमांक 53/23 धारा 363 भादवि व गुमइंसान क्रमांक 17/23 मे लापता नाबालिका को बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। दिनांक 28.04.2023 को निवासी माण्डलगढ के फरियादी ने रिपोर्ट किया था, कि मेरी नाबालिक लडकी ग्राम ताल से बिना बताये कही चली गई है, रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 53/23 धारा 363 भादवि व गुमइंसान क्रमांक 17/23 का कायम कर विवेचना मे लिया गया, विवेचना के दौरान आई मौखिक, भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्य का विश्लेषण एवं प्रकरण मे आसूचना संकलन कर नाबालिक की तलाश संभावित स्थानो बिजोलिया, कास्या, बूंदी, भीलवाडा, नीमच आदि स्थानो पर तत्परता एवं सरगर्मी से की गई तभी मुखबिर सूचना व टाॅवर लोकेशन की सहायता से अपृहता को सीतापुरा जयपुर राजस्थान से बरामद किया गया है। सराहनीय कार्य- उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक केसी चैाहान व सायबर सेल नीमच टीम व सिंगोली पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।