नीमच । गीतमाला संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र भँवरेला ने बताया कि अंचल के लोकप्रिय संगीतकार स्वर्गीय गौरीशंकर शर्मा की स्मृति में गीतमाला संस्था एक संगीतमय कार्यक्रम करने जा रही हैं जिसके लिए स्थानीय प्रतिभावान गायक कलाकार को मंच प्रदान करने के लिए आगामी 22 - 23 जुलाई को गोमाबाई नेत्रालय रोड़ स्थित रोटरी सभागर में प्रातः 10 से 5 बजे तक ऑडिशन रखा गया है । इसमें चयनित कलाकरों को मंच पर प्रस्तुति देने का सुअवसर प्रदान किया जाएगा । इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी गीतमाला संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र भँवरेला के मोबाइल नंबर 8817628159 संगीत निर्देशक इस्माइल भाई के नंबर 797496695 एवं राजेन्द्र शर्मा के नंबर 7000214314 पर प्रतिभागी संपर्क कर सकते हैं । बताया कि गौरीशंकर शर्मा महुडिया गाँव के मूल निवासी होकर मुम्बई फ़िल्म जगत में अपनी जगह बनाई और उन्होंने कई फिल्मों और धारावाहिकों में संगीत देकर नीमच जिले का नाम रोशन किया है । संस्था की ओर से जिले सहित अंचल के संगीत और गायिकी में रुचि रखने वाले ऑडिशन में भाग लेने हेतु अपील की गई हैं ।