नीमच। पौधारोपण को लेकर शासन प्रशासन सहित सामाजिक संस्थाओं द्वारा जगह जगह जागरूकता अभियान चलाकर पौधारोपण के लिये कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में हर जगह पौधारोपण कर रहवासी पर्यावरण में सहभागिता निभा रहे है। वहीं गणपति विकास समिति इन्दिरा नगर द्वारा क्षेत्र हित व जनहित में निरंतर कार्य कर नये आयाम लिखे जा रहे है। गणपति नगर, शगुन रेसीडेंसी व क्लासिक क्राउन कॉलोनी की संयुक्त समिति गणपति विकास समिति द्वारा इस बारिश में गणपति नगर में स्थित गणेश गार्डन व आसपास पाँच पाँच फीट के करीब 15 से अधिक नीम व आम सहित अन्य पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। पौधारोपण को लेकर रहवासियों में उत्साह देखा जा रहा है। हर रहवासी पौधारोपण करने में रूचि दिखा रहे है। इस क्षेत्र में गणपति विकास समिति द्वारा गणेश गार्डन व आसपास भरपूर पौधे लगाये गये है। विगत दिनो सायं 6 बजे आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में क्षेत्र के रहवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।