नीमच। प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम तथा विज्ञान ओर प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने, स्कूल चले हम अभियान के तहत शुक्रवार को जावद क्षैत्र के शासकीय माध्यमिक विद्यालय धामनिया पहुचंकर, विद्यार्थियों से संवाद किया। इस मौके पर विद्यार्थियों से मंत्री सखलेचा ने संवाद करते हुए कहा, कि आज का युग डिजीटल शिक्षा का युग है। जावद क्षैत्र के विद्यालयों में ए.आई. व एनीमेशन की अग्रेंजी अध्यापन की ऑनलाईन कक्षाएं संचालित की जा रही है। विद्यार्थी इन कक्षाओं के माध्यम से अध्यपन करें। उन्होने कहा कि स्मर्अ बोर्ड के माध्यम से शिक्षा के साथ ही विद्यार्थियों को लेपटॉप भी प्रदान किया जा रहा है। मंत्री सखलेचा ने कहा कि जावद क्षैत्र का कोई भी विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में देश के किसी भी विद्यार्थी से पीछे ना रहे, यह प्रयास किया जा रहा है। उन्होने विद्यार्थियों से चर्चा कर, विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं, स्मार्ट कार्ड, कम्प्यूटर, लेपटॉप आदि के बारे में जानकारी ली। मंत्री सखलेचा ने छात्र-छात्राओं से लक्ष्य तय कर, मन लगाकर पढाई करने की समझाईश दी, और छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। इस मौके पर श्याम काबरा, अशोक सोनी, दिनेश अहीर, सतीश व्यास, अर्जुनमाली, जसवंत बंजारा, कचरूमल गुर्जर, सहित ग्रामीणजन, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।