नीमच। चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों में उप सरपंचों के चयन की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। पहले चरण में रविवार को नीमच जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में उप सरपंच निर्वाचित किए। खास बात यह रही कि कहीं उप सरपंच के निर्वाचन में उम्मीदवारों के बीच कशमकश भरी स्थिति रही है, तो किसी पंचायत में समन्वय से उपसरपंच का निर्वाचन हुआ।
उल्लेखनीय है कि जिले में सरपंच पदों के चुनाव के दौरान ग्राम पंचायतों में घमासान का माहौल देखने को मिला था। उम्मीदवारों ने सरपंच की कुर्सी के लिए जमकर खर्चा किया था। हालात यह रहे थे कि रामपुरा तहसील की एक ग्राम पंचायत देवरान में चुनाव नहीं जीत पाने से उम्मीदवार इतना नाराज हो गया कि उसने वोट के बदले मतदाताओं को जो नोट बांटे थे, उसकी वसूली तक शुरू कर दी थी। हालांकि पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया था।
इधर रविवार को नीमच जनपद क्षेत्र में उपसरपंच के चुनाव हुए, उसमें भी घमासान के हालात देखने को मिले। हालात यह रहे कि उपसरपंच बनने दावेदारों ने जमकर नोटों की बारिश भी की। खबर तो यह भी है कि कहीं प्रतिष्ठा के चक्कर में उपसरपंच बनने के लिए एक-एक वोट के लिए पंचों को 50-50 हजार रूपए तक बांटे गए हैं।