चित्तौड़गढ़। मंडफिया स्थित श्री सांवलिया जी मंदिर में श्रावण मास कृष्णपक्ष चतुर्दशी को दान पेटियां खोली गई थी। दान पेटी से निकली राशि की चार चरणों में गणना हुई। अब तक दान पात्र से कुल 09 करोड़ 29 लाख 33 हजार 618 रूपये की दानराशि प्राप्त हुई। मनीऑर्डर भेंट से 01 करोड़ 20 लाख 96 हजार 438 रूपये रूपये का चढ़ावा प्राप्त हुआ। मंदिर मंडल के सदस्यों के बीच पूरी सिक्योरिटी के साथ भंडारे से निकली राशि की गिनती पूर्ण की गई। भंडार दान पेटी से 233 किलोग्राम सोना, 11 किलो 80 ग्राम चांदी व भेंटकक्ष कार्यालय से 116 ग्राम सोना व 54 किलो 424 ग्राम चांदी प्राप्त हुई।