नीमच। आज सुबह 11 बजे से नीमच और जावद में जनपद अध्यक्ष- उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है । अब देखना यह है कि जिनके नामों' पर चर्चा चल रही थी, वे कितना दम लगाते हैं। कौन अध्यक्ष बनेगा और किसका बनेगा जनपद में बोर्ड तस्वीर साफ हो जाएगी।
गौरतलब है कि आज सुबह 11 से 6 बजे तक पहले चरण के तहत नीमच और जावद जनपद पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्रवाई होगी। जनपद सदस्य के रूप में निर्वाचित 25 सदस्यों में से तय आरक्षण के आधार जनपद अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया जाएगा।
हालांकि उपाध्यक्ष के लिए आरक्षण की बाध्यता नहीं है। ऐसे में स्वभाविक है कि अध्यक्ष महिला बनी तो उपाध्यक्ष या तो कोई पुरुष सदस्य बनेगा या फिर महिला, पर पिछले कुछ समय बने माहौल को देखते हुए लगता है कि उपाध्यक्ष पद पर पुरुष सदस्य ही काबिज होंगे।