KHABAR : लायंस क्लब नीमच को बड़ी सादड़ी,(राज.) डांगी परिवार से नेत्रदान प्राप्त, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 24, 2023, 6:21 pm Technology

नीमच। लायंस क्लब नीमच द्वारा अन्धत्व निवारण हेतु जारी "नेत्रदान महादान" अभियान के तहत् दिनाँक 23.07.2023, रविवार को नाकोड़ा नगर, बड़ी सादड़ी (राज.) निवासी 77 वर्षीय लाभचंदजी डांगी पिता से. मांगीलालजी डांगी के देहावसान पश्चात् उनके परिजनों ज्ञानचंदजी, दिलीपजी, पंकजजी, हेमंतजी, भाविनजी, जयसजी, कैलाश बडाला, निलजी नाहर, दीपेन्द्रजी बाफना ने ज्ञानचंदजी डांगी, अमरसिंहजी नागोरी एवं लायन विक्कीजी छाबड़ा की प्रेरणा से लायंस क्लब नीमच को नेत्रदान कराए। उक्त नेत्रदान सत्र का चौथा एवं अब तक का 2488 वाँ नेत्रदान है। नेत्रदान संपन्न करवाने में क्लब सचिव लायन शैलेन्द्र पोरवाल "शैलू", लायन अशोकजी रामचंदानी, का सराहनीय सहयोग रहा। नेत्र गोमाबाई नेत्रालय के ऑप्थोमेट्रिस्ट अमरजी भाटी द्वारा उत्सारित कर जरूरतमंदों को निःशुल्क प्रत्यारोपण हेतु गोमाबाई नेत्रालय भेजे गए। नेत्रदान के समय परिवारजन एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। इस दुःखद घड़ी में भी दो दृष्टिहीनों को नवदृष्टि प्रदान करने के पुनीत उद्देश्य से अपने प्रिय परिजन के नेत्रदान करने पर क्लब अध्यक्ष लायन सुनील शर्मा, सचिव लायन शैलेन्द्र पोरवाल, नेत्रदान संयोजक लायन रिखब गोपावत, नेत्रदान आभार समिति संयोजक लायन बाबूलाल गौड़ ने समस्त नेत्रदाता डांगी परिवार का हार्दिक आभार प्रकट किया एवं दिवंगत आत्मा को क्लब परिवार की ओर से श्रृद्धा सुमन अर्पित किए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });