नीमच। जिले में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो चुका है। अब नीमच जनपद के उपाध्यक्ष की कुर्सी का फैसला भी हो गया है। इस चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी अनिता महेश नागदा ने 01 वोट से विजय हासिल की है.बीजेपी को 13 वोट मिले तो कॉग्रेस को 12 वोट मिले है इस चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को विजय श्री मिलते ही जनपद के बाहर जमा समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सभी ने एक-दूसरे को जीत की शुभकामनाएं दी। आतिशबाजी कर मुंह मीठा कराया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।