SAMASYA:-कब शुरू होंगा,शहर के चारो और फैले नालों के गहरीकरण का कार्य,क्या इस बरसात में भी करना पड़ेगा आफत का सामना

DEEPAK KHATABIYA May 12, 2022, 6:45 pm Technology

नीमचI शहर के चारो और फैले नालों के गहरीकरण और उसमे से जलकुम्भी निकालने का कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ हैं,ऐसे में अब बरसात के आगमन में ज्यादा समय भी नहीं बचा हैंI हर बार नगरपालिका बरसात के बिलकुल करीब आने के बाद नालों के गहरीकरण का कार्य करती हैं,जिसके कारण नालो का एक हिस्सा भी ठीक से साफ़ नही हो पाता हैंI और बरसात का आगमन हो जाता है,ऐसे हालातो में हर वर्ष लाखों रूपये व्यर्थ हो जाते हैंI जबकि इन नालो की साफ़-सफाई का अभी सबसे उपयुक्त समय हैं,नपा को चाहिए की वो समय रहते इन नालो की साफ़ सफाई का कार्य प्रारंभ करवाएI ताकि इस नाले से जुडी शहर की कई पोश कालोनी और निचली बस्तियों में जलभराव के हालत उत्पन्न न हों,हर बार शहर की अम्बेडकर कालोनी और एकता कालोनी सहित अन्य क्षेत्रो में जलभराव के हालात उत्पन्न होते हैंI अब देखना यह है की इस बार नगरपालिका इस कार्य को कितनी गति देती हैं,और कब से शहर के नालो के लिए अभियान प्रारंभ होता हैंI

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });