नीमच जनपद के बाद गुरुवार को मनासा मे भी जनपद अध्यक्ष का चयन हो गया। इस चयन प्रक्रिया मे खास बात यह रही की तमाम सदस्यों ने निर्विरोध कामेरि बाई पति जगदीश चंद्र डांगी पर अपना फैसला एकमत रखा। जीत के जश्न की और काफिला बढ़ चुका है। उपाध्यक्ष की दोड जारी है