BIG NEWS : नीमच के ग्राम हरवार में मिली एक अज्ञात युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस पहुंची मौके पर, जांच जारी, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 30, 2022, 5:36 pm Technology

नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना क्षेत्र के ग्राम हरवार के समीप एक युवक की लाश मिली है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सामने आया है कि, ग्राम हरवार-फोफलिया रोड पर रामसिंह हवलदान नामक व्यक्ति का खेत है। यहां एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली। जिसकी सूचना मिलते ही पहले डायल 100 और फिर जीरन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस जांच के दौरान मृतक युवक की पहचान कैलाश पिता लख्मीचंद्र मीणा के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि, लाश किसी शॉल या चादर से ढकी हुई है। हालांकि पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });