ग्राम-गोपालपुरा, तहसील-बस्सी, जिला-चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) निवासी एक व्यक्ति के घर पर अफीम छिपाकर रखे जाने तथा मादक द्रव्यों की अवैध तस्करी में संलिप्त होने की गुप्त सूचना प्राप्त होने पर सीबीएन नीमच के अधिकारियों की एक टीम गठित कर रवाना की गई। 31.07.2023 के शुरुआती घंटों में और संदिग्ध घर की गहन तलाशी ली गई, जिसके परिणामस्वरूप घर में छिपाकर रखे गए स्टील के कंटेनर में रखी 4.260 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद, बरामद अफीम को जब्त कर लिया गया है और एक व्यक्ति को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।