नीमच। जिला पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एन.एस. सिसौदिया एवं अ0अ0पु0 जावद रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक नरेन्द्रसिंह ठाकुर के नेतृत्व में नयागांव चौकी प्रभारी रामपालसिंह राठौर की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ मिथाइलीनडाइ आक्सी मेथेमफेटामाइन (एमडीएमए) व सिल्वर रंग की टीव्हीएस स्टार मोटर सायकल क्रमाक आर जे 35 एसएफ 2213 सहित एक आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 10.08.2023 की रात्रि को अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु चेनपुरा से नयागाॅव रोड, कालिका माता मंदिर के सामने नयागाॅव पर मुखबिर सूचना पर अवैध मादक पदार्थ मिथाइलीनडाइ आक्सी मेथेमफेटामाइन (एमडीएमए) लेकर सिल्वर रंग की टीव्हीएस स्टार मोटर सायकल क्रमाक आर जे 35 एसएफ 2213 से चेनपुरा से रेल्वे फाटक नयागाॅव होते हुए कोटडी कलां राजस्थान तरफ जाने वाला है को आते दिखा जिसको हमराह फोर्स की मदद से रोकने हेतु इशारा किया
तो मोटर सायकल के पीछे बैठा व्यक्ति चलती मोटर सायकल के पीछे से कूदकर अंधेरे का फायदा उठाकर रेल्वे पटरी के उस पार झाडियों की तरफ भाग गया व टीव्हीएस मोटर सायकल चालक को घेरा बंदी कर पकडा जिससे नाम पता पूछते आरोपी ने अपना नाम जगदीश पिता गोपीलाल उम्र 40 वर्ष जाति बावरी नि. धामनिया तहसील छोटी सादडी जिला प्रतापगढ राजस्थान का होना बताया जिसे मौके से गिरफतार कर उसकी तलाशी लेते उसकी पेंट की दाई जेंब से प्लास्टिक की थैली में 25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ मिथाइलीनडाइ आक्सी मेथेमफेटामाइन (एमडीएमए) मिली जिसे एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए जप्त कर टीव्हीएस स्टार मोटर सायकल क्रमाक आर जे 35 एसएफ 2213 जप्त कर गिरफतार आरोपी जगदीश बावरी से टीव्हीएस मोटर सायकल चालक जगदीश से पीछे बैठे फरार आरोपी का नाम खानशद पिता असलम पठान निपवासी अचारी तहसील दोटी सादडी जिला प्रतापगढ राजस्थान का होना बताया ।
गिरफतार आरोपी जगदीश पिता गोपीलाल उम्र 40 वर्ष जाति बावरी नि. धामनिया तहसील छोटी सादडी जिला प्रतापगढ राजस्थान व फरार आरोपी खानशद पिता असलम पठान निपवासी अचारी तहसील दोटी सादडी जिला प्रतापगढ राजस्थान के विरूद्ध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है प्रकरण में अनुसंधान जारी है
जप्त मश्रुका 25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ मिथाइलीनडाइ आक्सी मेथेमफेटामाइन (एमडीएमए) कीमती 50 हजार रूपये व तस्करी में प्रयुक्त सिल्वर रंग की टीव्हीएस स्टार मोटर सायकल क्रमाक आर जे 35 एसएफ 2213
उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागाॅव का सराहनीय योगदान रहा