नीमचI भारतीय जनता पार्टी में इन दिनों कई युवाओं को मौका दिया जा रहा है,पार्टी नये और सक्रीय युवाओं को पद देकर उनकी जिम्मेदारी तय कर रही हैंI ऐसे ही पार्टी ने नीमच भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार के करीबी माने जाने वाले नीरज कैथवास के कंधो पर बड़ी जिम्मेदारी दी हैंI नीरज को भाजपा में युवा मोर्चा का नगर उपाध्यक्ष बनाया गया हैं,श्री कैथवास ने अपनी नियुक्ति पर कहा है की वे सदैव संगठन के हित में कार्य करेंगेI