नीमच। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल तथा जिला पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने जिले के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं देते हए कहा कि यह पर्व हमें राष्ट्र भक्ति देश प्रेम एवं भाईचारे की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। इस दिन हम राष्ट्र के प्रति सेवा समर्पण और देश भक्ति का संकल्प लें। जिले के जनप्रतिनिधियों पंचायत पदाधिकारियो गणमान्यक नागरिकों और आमजनों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उनके सुखी समृद्ध जीवन की कामना की है। कलेक्टर एवं एसपी ने सभी से हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने घरों पर तिरंगा ध्वज अवश्य फहराने की अपील की है।