थाना नीमच कैंट पुलिस द्वारा 2 वर्षों से आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे स्थाई वारंटी भारत पिता मदनलाल खैर निवासी जयसवाल लॉज के पीछे नीमच को गिरफ्तार कर स्थाई वारंट तमील किया गया स्थाई वारंटी को पकड़ने में प्रधान, आरक्षक सुरेश पाटीदार, आरक्षक मोहित नूर ,आरक्षक राजेश चौधरी,आरक्षक विकास सांखला,आरक्षक अजातशत्रु का योगदान रहा