नीमच में पुलिस की नाक के नीचे चोरो ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया की पुलिस को सूचना मिलने के बाद भी मिडियाकर्मीयो को 24 घंटे बाद भी बताते हुए शर्म महसूस होने लगी। महिला थाने से 50 मीटर, और केण्ट थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर चोरो ने एक बड़ी वारदात को पलक झपकते ही अंजाम दे दिया। बदमाशो ने मदनलाल माली निवासी महाराणा प्रताप बंगला मकान नम्बर 12 वार्ड नम्बर 12 में घर का गेट, लॉकर और अलमारी तोड़कर 15 तोला सोना, 02 किलो चांदी और एक लाख 20 हजार नगद लेकर फरार हो गए।
यह घटना तब हुई जब उनकी शादी शुदा बेटी रितू माली 21 अगस्त को सुबह परीक्षा देने अपने पति के साथ उज्जैन रवाना हो गई। उसके बाद पिता मदनलाल माली रोजाना की तरह सुबह घुमने निकले और माता जी हर बार की तरह खेत रवाना हो गई। इसी दौरान चोरो ने करीब 10 लाख की चोरी को अंजाम दे दिया। यह घटना रविवार की 10 से 12 बजे के बीच की है। सूचना देकर परिजनो ने पुलिस को सूचना दी लेकिन परिवार को आरोप है कि पुलिस ने सिर्फ खानापूर्ति की है किसी तरह की कार्यवाही नही हुई है न ही शहर में इस वारदात की भनक लगी और न ही मिडिया मे यह मामला प्रकाश में आया।