BIG NEWS : एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार आरोपी मोहन लाल ने रिमांड में उगले कुछ ऐसे राज, पुलिस ने अफीम देने वाले बंजारा और लेने व वाले नायक को बनाया आरोपी, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 22, 2022, 9:18 pm Technology

नीमच। दिनांक 20.08.2022 को आरोपी मोहन लाल पिता भैरुलाल जाति भोई उम्र 55 वर्ष नि अहिल्या पुरा मनासा से 1 किलो 350 ग्राम अफीम जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही कर अपराध क्रमांक 44/2022 धारा 8/18/29 एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया था। उक्त प्रकरण में आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर पुछताछ की गई। जिसमे उसके द्वारा उक्त अफीम पीरु लाल पिता शिवलाल बंजारा नि पोखरदा से 90 हजार रुपये मे लेना और जब्त अफीम घनश्याम पिता भेरु लाल जाति नायकन अखेपुर थाना जावद को देने की जानकारी दिया है। जिस पर उक्त दोनो व्यक्तियो को भी प्रकरण मे आरोपी बनाया गया है। गिर आरोपी मोहन लाल को आज न्यायालय मे पेश किया गया जहां से उसको जिला जैल नीमच मे भेज दिया गया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });