नीमच। मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नीमच पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा व एस.एस. कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी. एस. परस्ते के निर्देशन एवं थाना बघाना थाना प्रभारी अजय सारवान के नेतृत्व में लगातार की जा रही कार्यवाही के क्रम मे कल दिनांक 19.08.2022 को मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना बघाना के सउनि कैलाश सोलकी के द्वारा हवाई पट्टी रोड बागपिपलिया तिराहा से आरोपी गोरा सिह पिता बिकरसिह सिक्ख के कब्जे से 02 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ जप्त कर थाना बघाना पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया था।
विवेचना के दौरान गिरफ्तार शुदा आरोपी गोरा सिह पिता बिकरसिह सिक्ख से जप्तशुदा मादक पदार्थ 02 किलो 800 ग्राम के सम्बन्ध मे पुछताछ करते आरोपी के द्वारा जप्त अफीम सुरेश पिता भुवानी शंकर व्यास उम्र 49 साल नि. ग्राम सुठी थाना नाहरगढ जिला मन्दसौर से लाना बताया गया आरोपी के द्वारा दि गई जानकारी का लगातार थाना बघाना की टिम के द्वारा फालो कर सुरेश पिता भुवानी शंकर को कल दिनांक 21.08.2022 को गिरफ्तार कर सुरेश पिता भुवानी शंकर से जप्तशुदा मादक पदार्थ के सम्बन्ध मे पुछताछ करते अपने साथी प्रभुलाल पाटिदार पिता हजारीलाल पाटिदार निवासी ग्राम सोनगास थाना नारायणगढ से लाना बताया। जिस पर से सुरेश पिता भुवानी शंकर का माननीय न्यायालय से पीआर प्राप्त लगातार फालो कर आज दिनांक 22.08.2022 को प्रभुलाल पाटिदार पिता हजारीलाल पाटिदार को भी गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार थाना बघाना की टिम के द्वारा लगातार कार्यवाही कर मादक पदार्थ प्रदान करने वाले सह आरोपीयो को गिरफ्तार करने मे महत्वपुर्ण सफलता हासिल की है।
उक्त कार्यवाही में, थाना बघाना की टीम की सराहनीय भूमिका रही