KHABAR : विधायक परिहार ने एकता कॉलोनी का किया आकस्मिक निरीक्षण, नगर पालिका सीएमओ को दिया निर्देश, सुविधाओ से वंचित न हो आमजन, समस्या का शीघ्र हो निदान, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 22, 2022, 10:15 pm Technology

नीमच । प्रदेश के साथ-साथ नीमच शहर में विगत कई दिनों से लगातर हो रही बारिश और इस क्षेत्र में विगत कई वर्षों से हो रहे जलभराव को देखते हुए नीमच के क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा नीमच स्थित एकता कालोनी में आकस्मात पहुचें व आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी । उनके द्वारा यंहा चल रहे निर्माणाधीन पुलिया का निरिक्षण कर कालोनीवासियों द्वारा बताई गई विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु मोके से नगर पालिका सीएमओ गरिमा पाटीदार से एकता कालोनीवासियों के बताए अनुसार नदी के आसपास की अधूरी पड़ी प्रीकास्ट बाउंड्री के पूर्ण निर्माण करवाये जाने, कालोनी में पेवर ब्लॉक लगाने,मच्छरों से बचाव हेतु धुंवा करने, दवाई छिड़काव आदि समस्याओं के त्वरित निदान हेतु सीएमओ को निर्देशित किया । यंहा के रहवासियों की मांग पर श्री राम मंदिर गेट निर्माण के लिये 10 हजार रुपये की राशि स्वेच्छानुदान द्वारा स्वीकृत किये । यहां के मजदूर रहवासियों द्वारा बताया गया कि, नगरपालिका के माध्यम से दिए जाने वाले पेयजल के समय में परिवर्तन हेतु कहा क्योंकि जिस समय इनके मजदूरी पर जाने का समय होता है उसी समय पानी की सप्लाई की जाती है । जिसमे परिवर्तन हेतु निवेदन किया इस पर विधायक श्री परिहार द्वारा जलकल अधिकारियों को इस हेतु निर्देशित कर कॉलोनी वासियों द्वारा सुझाये गए समय पर पेय जल सप्लाई करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत हरित, पार्षद रूपेंद्र लोक्स, राहुल सिकलीगर, लोकेश चांगल,गब्बू भाई आदि सहित रहवासी उपस्थित रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });