नीमच। निरंतर हो रही बारिश से कई जगहों की वास्तविक और बदतर स्थिति बाहर दिखने लगी है। इन्दिरा नगर के समीप स्थित वार्ड नं. 08 के गणपति नगर, शगुन रेसीडेंसी, व क्लासिक क्राउन कॉलोनी के रहवासियों को पानी निकासी को लेकर आ रही परेशानी को लेकर रहवासी लामबंद हुुए और नगरपालिका के जिम्मेदारों को निरंतर समस्या से अवगत कराने का काम करते आने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं समाचार पत्रों के माध्यम से आमजन की आवाज को उठाया। निरंतर क्षेत्र के बदतर हालातो को लेकर सीएमओं गरिमा पाटीदार का ध्यान भी रहवासियों ने दिलाया। क्षेत्र के हालातो को लेकर निरंतर आ रही षिकायतों के बाद मंगलवार की सुबह 7.15 बजे के लगभग नपा सीएमओं गरिमा पाटीदार, नपा के अधिकारी व कर्मचारियों के दल के साथ गणपति नगर के गणेश गार्डन क्षेत्र में पहुंची।
यहां निरीक्षण कर समस्याएं देखी। रहवासियों से चर्चा की। रहवासियों ने पानी की निकासी नहीं होने से आ रही परेशानियों के बारे में बताया वहीं कहा कि क्लासिक क्राउन कॉलोनी और शगुन रेसीडेंसी के कॉलोनाईजर ने पानी की निकासी हेतु नाला नहीं रखा गया। हालात ये हो रहे है कि गणपति नगर में गणेश गार्डन के आसपास तालाब बन जाता है वहीं निरंतर बारिश में शगुन रेसीडेंसी व क्लासिक क्राउन कॉलोनी के घरों के सामने मुख्य मार्ग पर आधे आधे फिट व कहीं कहीं तो एक एक फिट पानी घरों के बाहर बहने लगता है। जिससे रहवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
गणपति विकास समिति के अध्यक्ष व क्षेत्र के रहवासी एडवोकेट केपी एस झाला, मनीष चान्दना, वैभव भाई, श्याम केमलिया आदि ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए सीएमओं से कहा कि इस क्षेत्र में हम अभी गणेश गार्डन के पास खड़े है सामने घुटनों घुटनो तक पानी लबालब मुख्य मार्ग पर भरा रहता है। जब तक पानी मुख्य मार्ग पर भरा रहता है आना जाना बंद रहता है रहवासियों को आवश्यक कार्य भी हो तो नहीं कर सकते है। वाहनधारी तो वाहन चला ही नहीं सकते है बीच पानी में बंद होने से वाहन को नुकसान तो होता ही है वहीं रहवासी भारी परेशान होते है। वहीं रहवासियों ने सीएमओं को बताया कि गणेश गार्डन के सामने एक बीघा से अधिक का बड़ा निजी प्लाट पडा है जो निजी है या सरकारी यह भी जांच का विषय है। जिसमें गाजर घास भारी मात्रा में उग रही है वहीं बारिश का पानी यहां वहां एकत्रित हो रहा है जहां व्याप्त गंदगी और गाजर घास से भारी संख्या में मच्छरों की संख्या बड़ती जा रही है, वहीं पास में स्थित सार्वजनिक कुएं में बारिश के पानी से लबालब होने से उस साफ पानी में डेंगू के मच्छर पनप सकते है पिछले साल भी डेंगू के मच्छर पनपे थे और डेंगू से पीड़ित मरीज आये थे। इस क्षेत्र में मलेरिया व डेंगू फैलने की आशंका है। वहीं स्थायी समस्या निदान की मांग के साथ ही रहवासियों नपा अधिकारी आर एन कदवा व अन्य जिम्मेदारी अधिकारी कर्मचारी के बारे में कहा कि आरएन कदवा तो फोन उठाना मुनासिब ही नहीं समझते है। कितने फोन लगा लो उठाएंगे नही,जिम्मेदार पद पर होने के बाद भी लापरवाही पूर्वक कार्य करते हैं, जब जागरूक लोगो के ही फोन नहीं उठाते है तो आमजनता के क्या हाल होते है समझा जा सकता है।
सीएमओ ने कहा कि मैं यहां समस्या देखने आई हॅू और शीघ्र ही समस्या का निदान हो प्रयास करेंगे। सीएमओं ने उनके साथ आये नपा अधिकारी श्याम टांकवाल, अन्य कर्मचारी सहित दरोगा शिव पार्चे, देवानंद तोड़े आदि को मौके पर निर्देश देकर कहा कि वर्तमान में पानी निकासी का रास्ता सही बनाया जाये और बारिश रूकने के बाद पानी निकासी का स्थायी समाधान हेतु नाला निर्माण की बात कही। वहीं सीएमओं ने खाली पड़े बड़े प्लाट में उग रही गाजर घास व गंदगी को लेकर भी नाराजगी जताई और श्याम टांकवाल को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। श्याम टांकवाल ने कहा कि निजी प्लाट के मालिक को नोटिस देकर जनहित में आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। सीएमओ गरिमा पाटीदार के अचानक निरीक्षण करने से रहवासियों में खुशी नजर आई। मौके पर ही समस्या देखकर सीएमओ ने अधीनस्थ कर्मचारियों समस्या निदान के निर्देश दिए। रहवासियों ने गरिमा पाटीदार का आभार व्यक्त करते हुए रहवासियों ने कहा कि सीएमओ गरिमा पाटीदार आमजन की समस्याओं के प्रति गंभीर है और उनकी कार्यशैली से लगता है की वे स्वयं चाहती है कि शहर में जहां जहां भी समस्या व्याप्त है जहां नपा निदान कर सकती है वो काम शीघ्र हो ऐसा उनका प्रयास नजर आता है। इस मौके पर पास स्थित खेल मैदान में घुमने निकले वार्ड नं. 07 के पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पोरवाल भी सूचना पर यहां पहुंचे और सीएमओं से चर्चा करते हुए इस क्षेत्र की स्थायी रूप से समस्या निदान की बात कही। चर्चा के दौरान जब किसी ने कहा कि आरएन कदवा से बात कर लो तो पोरवाल ने कहा कि जब यहां नगरपालिका का बड़ा अधिकारी खड़ा है तो उनके सामने छोटे कर्मचारी से क्या बात करे जो यहां उपस्थित ही नही। सीएमओ को समस्या बता दी है और ये ही उनको निर्देश देंगे। चर्चा के दौरान क्षेत्र की समस्याओं से पीड़ित रहवासियों ने सीएमओ से कहा की आपके आने के बाद भी इस क्षेत्र के हालत नहीं सुधरे तो रहवासी जनहित में उठाएंगे बड़ा कदम उठाएंगे, जिसकी समस्त जवाबदारी नपा की होगी।