भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर चर्चा की. उन्होंने प्रधानमंत्री को मध्य प्रदेश में विगत दिनों हुई भारी बारिश और इससे उत्पन्न बाढ़ और जल भराव की विस्तृत जानकारी दी. सीएम शिवराज ने पीएम मोदी को बेतवा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित हुए विदिशा जिले के क्षेत्रों के बारे में बताया. उन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन और राहत कैंपों की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने आर्मी, एनडीआरएफ की तुरंत मदद पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी दिया.
मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों रायसेन, गुना, राजगढ़, सागर ,भोपाल सहित अन्य स्थानों की जानकारी से प्रधानमंत्री मोदी को अवगत कराया. प्रदेश में 2446 लोगों को रेस्क्यू और 4200 से ज्यादा लोगों को शिफ्ट किया गया. मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से गंज बासौदा गए और ग्राम छोटी स्यावदा एवं बिस्कावली ग्राम का मोटर बोट से भ्रमण किया और अपने साथ बाढ़ में फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू करके मोटर बोट से लाए.