KHABAR : भरी बरसात में नपाध्यक्ष निकली जर्जर सड़को का जायजा लेने, पार्षदों ने संभाला मोर्चा, नपा इंजिनियर ने भी तैयार किया नक्शा, इस सड़क की बदल जाएगी तस्वीर, हजारो शहरवासियो को मिलेंगा लाभ, रेल्वे फाटक से मिलेगा छुटकारा, नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा का अहम फैसला, पढ़े खबरः-

MP 44 NEWS August 24, 2022, 8:51 pm Technology

नीमच नगरपालिका की परिषद पूरी तैयार भी नही हुई की आफतों का अंबार नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा के हिस्से आ गया। शहर में पूराने अधूरे पड़े विकास कार्य जहां शहरवासियो के लिए दुविधा बने है तो वहीं नवागत अध्यक्ष के लिए सरदर्द बने है। बघाना पुलिया से कृषि उपज मण्डी को जोड़ने वाला रोड़ पूरी तरह जर्जर हो चुका है। पाईपलाइन के नाम पर सड़क की दुर्गती हो रही है। बारिश का समय है और हादसो को यह सड़क दावत दे रही है। इसी बीच भरी बरसात में नपाध्यक्ष स्वाति चोपड़ा इन सड़को का जायजा लेने पहुंच गई। इस दौरान उनके साथ जहां नपा इंजिनियर और स्वास्थ्य अधिकारी श्याम टांकवाल थे तो वहीं लोक निर्माण उद्यान, विधुत यांत्रिकी – मनोहर मोटवानी ओर सामान्य प्रशासन विभाग – नीरज अहीर भी थे। नपाध्यक्ष ने पंचवटी कॉलोनी,चौकन्ना बालाजी, और बघाना रोड़ का जायजा लिया। सीसी रोड़ ओर डामरीकरण को लेकर रायशुमारी की और आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियो को दिए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });