KHABAR:- 10 हजार रुपये का ईनामी अपराधी गिरफ्तार, तस्करों को 900 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा उपलब्ध कराने में था शामिल, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 14, 2023, 11:43 am Technology

चित्तौड़गढ़, 13 सितम्बर। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों को 9 क्विंटल डोडाचूरा उपलब्ध कराने के मामले में फरार आरोपी प्रकाश चन्द्र पाटीदार को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि दो वर्ष पूर्व 27 जून को कोतवाली निम्बाहेड़ा के तत्कालीन थानाधिकारी हरेन्द्र सिंह पु.नि. व जाप्ता द्वारा दौराने नाकाबन्दी जलिया चैक पोस्ट पर एक कार के चालक गोपाल पाटीदार व उसके साथी राजेन्द्र सिंह एवं पीछे वाली सीट पर बैठे मुकेश सिंह द्वारा अवैध डोडाचूरा भरे कन्टेनर की आगे आगे पायलेटिंग करते हुए को पकड़ा जाकर कन्टेनर से 900 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसमें एनडीपीएस एक्ट में थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर प्रकरण दर्ज किया गया। उसी मामले में वांछित आरोपियों की तलाश हेतू एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा रामसुमेर पु.नि. मय पुलिस जाप्ता एवं साईबर सेल चित्तौड़गढ़ द्वारा प्रकरण में वांछित आरोपियों (1) ड्राईवर शम्भुलाल (2)माल सप्लायर प्रकाश पाटीदार (3) वाहन स्वामी श्याम कुमार की टीम द्वारा काफी तलाश की गई। मगर तीनो आरोपी के नहीं मिलने पर पुलिस को सुचना देने या गिरफ्तार करवाने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा 10 हजार रुपये के नगद ईनाम की घोषणा की गई। एएसआई नवलराम व साईबर सेल चित्तौड़गढ़ टीम द्वारा मामले हाजा में मुख्य आरोपी मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के बालागुढा थाना पिपलीयामण्डी निवासी प्रकाश पुत्र राम निवास पाटीदार को पिपलिया मण्डी से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी प्रकाश चन्द्र पाटीदार पूर्व में वर्ष 2010 में एनडीपीएस एक्ट के मामले में पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा में गिरफ्तार हो चूका है। पुलिस टीम:- थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा रामसुमेर पु.नि., एएसआई नवलराम, कानि. राकेश, हेमन्त, विजय सिंह, साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. रामावतार, कमलेश व प्रवीण कुमार।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });